रणवीर इलाहाबादिया विवाद पर राखी ने उठाए सवाल, कहा- ''मीका और उदित के किंसिंग मामले पर कार्रवाई क्यों नहीं होती''

Wednesday, Feb 12, 2025-03:34 PM (IST)

मुंबई. समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में रणवीर इलाहाबादिया की आपत्तिजनक टिप्पणी वाला विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। लोग उनकी अश्लील टिप्पणी को लेकर उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। वहीं, बीते दिन राखी सावंत ने इस विवाद पर रणवीर को सपोर्ट किया था। अब हाल ही में उन्हें उदित नारायण के किसिंग मामले पर सवाल उठाते हुए कहा कि इस मामले पर कोई कुछ क्यों नहीं बोलता।

 


राखी सावंत ने उदित नारायण के लाइव शो के दौरान महिला फैंस को किस करने वाले विवाद के बारे में बात करते हुए कहा कि इन लोगों पर कार्रवाई क्यों नहीं होती। वह कहती हैं कि आए दिन हमारे समाज में महिलाओं से साथ बलात्कार, छेड़छाड जैसे मामले होते रहते हैं, फिर भी उसपर कोई सवाल नहीं उठाता। महिलाएं हमारे समाज में सुरक्षित नहीं हैं, लेकिन इसके बावजूद उनपर कोई कड़ा एक्शन नहीं लेता। 


   
आगे राखी ने कहा कि जब गायक मीका सिंह ने उन्हें सार्वजनिक किस किया था, तो वह उन्हें पुलिस थाने तक लेकर गई थी और कई सालों तक उन्हें थानों का चक्कर लगवाया था। 

 

 


समय रैना के शो में विवाद पर बात करते हुए राखी ने कहा कि यह पहला ऐसा शो नहीं, जहां आपत्तिजनक टिप्पणियां की जाती हैं। फिर एक ही शो को क्यों टारगेट किया जा रहा है। अगर आप इसे रोकना चाहते हैं तो देशभर के सभी अश्लील कंटेट वाले शो बंद कर दीजिए। 

 


बता दें, राखी सावंत भी समय रैना के इस शो में बतौर जज हिस्सा ले चुकी हैं। रणवीर के सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने के बाद उन्होंने उनका सपोर्ट करते हुए कहा था "उसे माफ कर दो यार। यह ठीक है, कभी-कभी ऐसा होता है। उसे माफ कर दो। मुझे पता है कि उसने गलत किया, लेकिन उसे माफ कर दो।" 


 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News