न्याय और जज़्बे की मार्मिक कहानी ''हरिद्रा'' 13 सितम्बर को वीडीओ जार पर होगी रिलीज
Monday, Sep 15, 2025-05:13 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। हरीराम पिक्चर्स की शोर्ट फिल्म हरिद्रा का प्रीमियर 13 सितम्बर से ओटीटी प्लेटफॉर्म वीडीओ जार पर रिलीज के लिए तैयार है। सामाजिक सरोकारों से जुड़ी और असरदार सिनेमा बनाने के लिए मशहूर यह बैनर एक बार फिर समाज की कड़वी को पर्दे दिखायेगी।
30 मिनट की हिंदी शॉर्ट फिल्म हरिद्रा के निर्माता राधा हरिराम और सह-निर्माता हिमांशु नाग हैं। इस फिल्म की कहानी आठ साल की बच्ची और उसके माता-पिता की न्याय के लिए संघर्ष पर आधारित है। फिल्म को पहले ही कई फिल्म महोत्सवों में इसकी संवेदनशील कहानी, भावनात्मक गहराई और विषय को लेकर फिल्म क्रिटिक्स द्वारा खूब सराहा गया है।
फिल्म का निर्देशन सुषांत पांडा ने किया है। उनका संवेदनशील निर्देशन कहानी को असरदार बनाती है, प्रोडक्शन हाउस हरीराम पिक्चर्स की यह एक साहसिक पहल है।
फिल्म में दिनेश नाग, रेशमा जैन, श्रेयांशी दास, ऐश्वर्या बेहरा और नंदिनी दास ने दमदार अभिनय किया है, जो फिल्म की विषय वस्तु और कथानक को और सशक्त बनाते हैं जिससे दर्शक आसानी से फिल्म के साथ कनेक्ट हो पाएंगे।
निर्माता राधा हरिराम ने फिल्म के बारे में बात करते हुए बताया "हरीराम पिक्चर्स के लिए हरिद्रा महज़ एक और फिल्म नहीं है, बल्कि इसका मकसद अपनी सामाजिक जिम्मेदारी को कला के माध्यम से समाज तक पहुंचाना। ओटीटी प्रीमियर के साथ ही यह फिल्म न सिर्फ दर्शकों को झकझोरेगी बल्कि न्याय और इंसानी जज़्बे की यह कहानी गंभीर चर्चाओं को जन्म देगी, यह हरीराम पिक्चर्स की समकालीन भारतीय सिनेमा में मजबूत पहचान को और पुख्ता करेगी।"
शॉर्ट फिल्म 'हरिद्रा' हिन्दी भाषा में 13 सितंबर से ओटीटी प्लेटफॉर्म वीडीओ जार पर स्ट्रीम की जाएगी।