गोल्डन टेंपल में नतमस्तक हुईं अहाना कुमरा, सिर पर दुपट्टा और येलो सूट में  अपनी सादगी से जीता फैंस का दिल

Monday, Aug 04, 2025-04:43 PM (IST)

मुंबई. फिल्म और टीवी की जानी-मानी एक्ट्र्रेस सोशल मीडिया की दुनिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और खुद से जुड़े अपडेट फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। वहीं, हाल ही में अहाना कुमरा अमृतसर के प्रसिद्ध श्री हरमंदिर साहिब (स्वर्ण मंदिर) के दर्शन करने पहुंचीं, जहां से उन्होंने अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं। फैंस एक्ट्रेस की इन तस्वीरों पर खूब प्यार लुटा रहे हैं।

 

PunjabKesari

अहाना ने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- ''नीला आसमान, सुनहरी रोशनी, और आज सुबह स्वर्ण मंदिर में अत्यंत शांतिपूर्ण दर्शन। एक वार्षिक अनुष्ठान जो मुझे हमेशा शांत रखता है। सदैव आभारी, सदैव धन्य।''

PunjabKesari


शेयर की गई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि अहाना येलो सूट में बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने सिर पर मैचिंग दुपट्टा ओढ़ा हुआ है। इसके साथ ही उन्होंने अपने लुक को बेहद सिंपल रखा है।

PunjabKesari

एक्ट्रेस गुरुद्वारे के दर्शन करने के बाद काफी खुश और शांतिपूर्ण नजर आ रही हैं।

PunjabKesari

वह दोनों हाथ जोड़ गुरुद्वारे के सामने पोज देती नजर आ रही हैं और अपनी सादगी से फैंस का दिल जीत रही हैं। फैंस कमेंट कर अहाना की इन तस्वीरों की खूब तारीफ कर रहे हैं।
 PunjabKesari


वर्कफ्रंट पर अहाना
काम की बात करें तो अहाना कुमरा ने बीते वर्षों में "लिपस्टिक अंडर माय बुरका", "खुदा हाफिज", और "रंगबाज़" जैसे प्रोजेक्ट्स से खूब नाम कमाया है। इसके अलावा वह वेब सीरीज़ और फिल्मों में अपने सशक्त किरदारों के लिए भी पहचानी जाती हैं।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News