एक्स वाइफ Reena Dutta के पिता की प्रार्थना सभा में पहुंचे आमिर खान, परिवार के अन्य सदस्य भी हुए शामिल
Sunday, Oct 06, 2024-10:40 AM (IST)
बॉलीवुड तड़का टीम. सुपरस्टार आमिर खान की पूर्व पत्नी रीना दत्ता के पिता का 2 अक्टूबर को निधन हो गया था। एक्स ससुर के निधन की जानकारी मिलते ही आमिर अपना मां संग तुरंत रीना के घर पहुंचे थे और अंतिम संस्कार में एक्स वाइफ को हिम्मत देते नजर आए थे। वहीं, अब बीते दिन रीना के पिता की प्रेयर मीट आयोजित की गई, जहां आमिर खान अपने परिवार के सदस्यों के साथ नजर आए।
शनिवार को रीना दत्ता के पिता की प्रेयर मीट रखी गई। इस दुख की घड़ी में शामिल होने आमिर खान और उनकी फैमिली पहुंची।
आमिर खान के साथ उनके भांजे व एक्टर इमरान खान भी पहुंचे। इसके साथ ही बेटी आयरा खान भी अपनी मां को सहारा देती नजर आईं।
प्रार्थना सभा में आमिर के अलावा उनकी दूसरी एक्स वाइफ किरण राव, जुनैद खान और अन्य परिवार के सदस्य मौजूद रहें। परिवार के अलावा इंडस्ट्री के कई अन्य स्टार्स और करीबियों ने भी प्रेयर मीट में शिरकत की।
बता दें आमिर खान ने 1986 में रीना दत्ता के साथ गुपचुप तरीके से शादी रचाई थी। हालांकि, दोनों की शादी समय तक टिक नहीं पाई और 2002 में उनका तलाक हो गया। बता दें आमिर खान और रीना के दो बच्चे हैं जिनका नाम जुनैद और आइरा है। आमिर खान ने तलाक के तीन साल बाद किरण राव से शादी कर ली थी, लेकिन कुछ सालों बाद एक्टर का किरण से भी तलाक हो गया।