आमिर खान ने बड़े खास अंदाज में मनाया अपनी मां जीनत हुसैन का जन्मदिन
Tuesday, Jun 14, 2022-04:29 PM (IST)
नई दिल्ली। बॉलीवुड परफेक्शनिस्ट आमिर खान अपनी मॉम के साथ एक स्पेशल बॉन्ड शेयर करते हैं। आमिर अपनी मां के लिए अपना दिखाने का एक मौका नहीं छोड़ते हैं। ऐसा इसलिए भी क्योंकि आमिर अपनी मां से बेहद प्यार करते हैं और उनकी मॉम भी अपने बेटे की सबसे बड़ी सपोर्टर और ताकत हैं। ऐसे में हाल ही में आमिर की मॉम जीनत हुसैन के बर्थ डे के खास मौके पर आमिर ने उसे बेहद खास तरीके से सेलिब्रेट किया। इस खास मौके पर आमिर के कई करीबी लोग शामिल हुए और माहौल को और भी वॉर्म और होमली मनाया।
आमिर अपनी मां के सबसे करीब हैं और उनके साथ एक अच्छा बॉन्ड साझा करते हैं। वह उनकी काम और परियोजनाओं की ईमानदार आलोचकों में से एक हैं। उनकी सलाह उनके जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। ज़ीनत हुसैन न केवल उनकी फ़िल्में देखने वाली पहली व्यक्ति होती हैं, बल्कि वह वो व्यक्ति भी हैं जो आमिर के सभी जुनूनी प्रोजेक्ट्स के लिए हामी भर्ती हैं। हाल ही में आमिर खान अपने सबसे छोटे बेटे आजाद खान के साथ अपनी मां के जन्मदिन के लिए एक तोहफा खरीदने गए थे। साफ है, आमिर खान अपनी मां के साथ एक एक अच्छा तालमेल रखती हैं जो उनकी फिल्मों जैसे तारे ज़मीन पर, सीक्रेट सुपरस्टार और उनकी अपकमिंग फिल्म लाल सिंह चड्ढा में दिखाई देता है।