60 की उम्र में भी आशिक बने हुए हैं Aamir Khan ! गर्लफ्रेंड Gauri संग सैर-सपाटा करने निकले एक्टर
Wednesday, Mar 19, 2025-11:44 AM (IST)

मुबंई: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान अक्सर अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं। 2 बार तलाक ले चुके आमिर खान की लाइफ में एक बार फिर प्यार ने दस्तक दी। आमिर खान का दिल गौरी स्प्रेट नाम की महिला पर आ गया है।60वें जन्मदिन पर आमिर खान ने अपनी गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैटसे दुनिया को रूबरू कराया था। उन्होंने बताया था कि वह गौरी को फैंमिली से मिलवा चुके और उनके बच्चों को इससे कोई दिक्कत नहीं हैं।
इसके बाद आमिर खान की बेटी ईरा खान का एक वीडियो सोशल पर वायरल हुआ था। इस वीडियो में ईरा खान फूट-फूटकर रोती नजर आई थीं। अब इन सबके बीच आमिर खान को गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट के साथ जल्दी-जल्दी में जाते हुए स्पॉट किया था।
दोनों की साथ में कई पिक्स इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं। मीडिया को देखते ही आमिर खान ने मुस्कुराकर सबका अभिवादन किया। वहीं गौरी ने अपने चेहरा दिखाने से परहेज किया। आमिर खान इस दौरान कुछ ही सेकंडों के लिए रुके और तुरंत गौरी के कार बैठने के बाद जल्दी-जल्दी में वहां से चले गए।
आमिर खान का ये अंदाज लोगों को थोड़ा अजीब लगा। रिलेशनशिप एनाउंस करने के बाद गौरी स्प्रेट और आमिर खान को पहली बार को पब्लिकली साथ देखा गया है। यही वजह है जो गौरी स्प्रेट और आमिर खान की जोड़ी में फैंस की दिलचस्पी और भी ज्यादा बढ़ गई है।
गौरतलब है कि आमिर खान ने अपने जन्मदिन के मौके पर हुई प्रेस मीट में गौरी स्प्रेट का जिक्र करके सबको चौंका दिया था। आमिर खान ने दावा किया था कि गौरी स्प्रेट और वो एक दूसरे को सालों से जानते हैं और अच्छे दोस्त भी हैं। दोस्त होने के नाते गौरी स्प्रेट और आमिर खान अब इस रिश्ते को आगे बढ़ाना चाहते हैं। इतना ही नहीं गौरी स्प्रेट और आमिर खान तो एक दूसरे के परिवार से भी मुलाकात कर चुके हैं।