पैसे न कमाने पर आइरा ने खुद को बताया 'दुनिया की सबसे बेकार इंसान', पिता आमिर खान बोले- तुम्हारे पेरेंट्स आर्थिक रूप से स्टेबल..

Sunday, Apr 27, 2025-10:59 AM (IST)

मुंबई. सुपरस्टार आमिर खान फिल्म इंडस्ट्री की एक महान शख्सियत हैं, जिन्होंने अपनी अदाकारी की दम पर लोगों के दिलों में पहचान बनाई हैं। हालांकि, उनके बच्चे बेटी आइरा खान और बेटे जुनैद अभी तक उनके जैसा नाम नहीं कमा पाए हैं। आमिर की बेटी ने भले ही इंडस्ट्री में एंट्री नहीं की, लेकिन वो सोशल मीडिया के जरिए काफी सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में आइरा ने खुद को दुनिया में एक बेकार इंसान बताया और कहा कि उन्हें बात का मलाल है कि वह पैसे नहीं कमा रही हैं। बेटी की इस बात आमिर ने भी रिएक्ट किया है। तो आइए जानते हैं बाप-बेटी ने क्या कहा..

आइरा खान ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा, 'मेरे बाप ने मेरे ऊपर... मैं 26-27 सल की हूं, मेरे ऊपर बहुत पैसे खर्च किए हैं और मैं दुनिया की बेकार इंसान हूं। मैं कुछ नहीं कर रही हूं।' इतना सुनते ही आमिर ने रिएक्ट किया। उन्होंने कहा, 'इनका मतलब है कि पैसे न कमाना।' फिर आइरा ने हामी भरी और कहा, 'अगत्सु शुरू करने से पहले पैसे न कमाना, कुछ ढंग का न करना है।'

PunjabKesari

 

बेटी की इस बात पर आमिर खान ने उन्हें सलाह देते हुए कहा कि कुछ लोग, लोगों के काम आते हैं और उसके एवज में पैसा लेते हैं। जब तक मैं लोगों के काम आऊं और उसके बदले पैसा लूं या नहीं, ये एक अलग मुद्दा है। आप लोगों के काम आओ। ये ही काफी है।' 

 

एक्टर ने बेटी आइरा से आगे कहा, 'आप इतने लोगों की मदद कर रही हैं, एक पिता के रूप में मेरे लिए ये बहुत बड़ी चीज है। आप पैसे कमा रहे हो या नहीं, वो मेरे लिए जरूरी नहीं। आप काम अच्छा कर रहे हो, ये मेरे लिए जरूरी है।'

इतना ही नहीं, आमिर ने आगे कहा, 'मैंने आइरा को बोला है कि आप इपनी लाइफ का मकसद समझो और लोगों के काम आओ।' उन्होंने बेटी को ये भी भरोसा दिलाया कि उसके मम्मी-पापा आर्थिक रूप से स्टेबल हैं और इसलिए उसे नौकरी करके पैसा कमाने के बजाए अगत्सु पर फोकस करना चाहिए। 
जानकारी के लिए बता दें कि आइरा खान मानसिक स्वास्थ्य और कल्याण संगठन 'अगत्सु' की संस्थापक और सीईओ हैं।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News