आमिर खान के दोस्त अमीन हाजी भी हुए कोरोना पॉजिटिव, बोले 'यह होना ही था, क्योंकि..'

Thursday, Apr 01, 2021-12:06 PM (IST)

बॉलीवुड तड़का टीम. देश की मायानगरी मुंबई में कोरोना वायरस का प्रकोप खूब देखने को मिल रहा है। आम लोगों के साथ-साथ स्टार्स के पॉजिटिव आने की खबरें काफी चिंताजनक है। बीते दिनों आमिर खान कोरोना की चपेट में आ गए थे। वहीं अब उनके दोस्त और फिल्मकार अमीन हाजी को भी कोरोना हो गया है। इस बात की पुष्टि उन्होंने खुद की है। 

PunjabKesari

 

अमीन ने बताया कि मैं कोरोना पॉजिटिव निकला हूं। हालांकि मैंने अपनी फिल्म 'कोई जाने ना' के पोस्ट प्रॉडक्शन का काम पूरा कर लिया है। इस तरह हम फिल्म को इसी वीक रिलीज करने की तैयारी में हैं। मैं बस यही कामना कर रहा था कि फिल्म का पोस्ट प्रॉडक्शन पूरा कर लूं, फिर मुझे कुछ भी हो, कोई फर्क नहीं पड़ता। मैं एसिम्प्टोमैटिक हूं और इस वजह से मुझे पता भी नहीं चला कि मुझे कोरोना है भी या नहीं। वैसे यह होना भी था क्योंकि फिल्म की स्क्रीनिंग में आमिर मेरे साथ थे। पहले आमिर पॉजिटिव हुए, फिर फिल्म में एक्ट कर रहे विराफ पटेल और अब मैं। बहरहाल, हम फिल्म को इसी वीक रिलीज कर रहे हैं।
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News