Sitaare Zameen Par Trailer: ''सबका अपना-अपना नॉर्मल होता है'' दिव्यांग बच्चों के मसीहा बनेंगे आमिर खान,3 मिनट 29 सेकंड के ट्रेलर ने जीत लिया दिल
Wednesday, May 14, 2025-11:20 AM (IST)

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान इस वक्त अपनी अपकमिंग फिल्म 'सितारे जमीन पर' को लेकर चर्चा में हैं। बीते दिनों खबर आई थी भारत-पाकिस्तान तनाव को देखते हुए ट्रेलर को पोस्टपोन कर दिया गया था। वहीं अब 20 जून को रिलीज होने वाली 'सितारे जमीन पर' का ट्रेलर रिलीज हो गया है।
इस फिल्म की टैगलाइन है 'सबका अपना अपना नॉर्मल', जो दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। इसमें आमिर खान एक चिड़चिड़े किरदार में नजर आते हैं, जिन्हें कोर्ट में सजा के तौर पर दिव्यांग बच्चों को बास्केटबॉल सिखाने को कहता जाता है। वह 'सितारे जमीन पर' ट्रेलर में बास्केटबॉल कोच के रोल में नजर आ रहे हैं।
शुरुआत में आमिर उन बच्चों से चिढ़ते हैं लेकिन बाद में उन्हें बॉस्केटबॉल कंपीटीशन के लिए ट्रेन करते हैं और कड़ी टक्कर दने के लिए तैयार करते दिखाई देते हैं। इसमें एक्टर ने दिव्यांग बच्चों के रूप में अरूष दत्ता, गोपी कृष्ण वर्मा, संवित देसाई, वेदांत शर्मा, आयुष भंसाली, आशीष पेंडसे, ऋषि शाहनी, ऋषभ जैन, नमन मिश्रा और सिमरन मंगेशकर को पेश किया है। निर्माताओं ने ट्रेलर को अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया और लिखा, '1 टिंगू बास्केटबॉल कोच, 10 तूफानी... सितारे और उनकी यात्रा। देखिये #सितारेजमीनपर #सबकाअपनाअपनानॉर्मल, 20 जून, केवल सिनेमाघरों में। ट्रेलर अभी आउट!'
गौरतलब है कि आमिर खान की तारे जमीन पर साल 2007 में रिलीज हुई थी। फिल्म में एक इमोशनल स्टोरी दिखाई गई थी जिसके सालों बाद दूसरा पार्ट बनाया जा रहा है।