यूट्यूब पर रिलीज होगी आमिर खान की ‘सितारे जमीन पर’, इस वजह से एक्टर ने मांगी माफी
Wednesday, Jul 30, 2025-02:24 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान ने अपनी हालिया रिलीज हुई फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ को थिएटर रिलीज के बाद अब डिजिटल माध्यम से भी लोगों तक पहुचाने का फैसला लिया है। आमिर ने घोषणा की है कि 1 अगस्त से यह फिल्म यूट्यूब पर उपलब्ध होगी। इस नई पहल की जानकारी उन्होंने हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी, जहाँ उन्होंने अपने फैसले के पीछे की सोच भी स्पष्ट की।
"फिल्म को हर घर तक पहुंचाना चाहता हूं" - आमिर खान
प्रेस कॉन्फ्रेंस में आमिर खान ने कहा: "यह एक पारिवारिक फिल्म है और मेरी ख्वाहिश है कि हर परिवार इस फिल्म को साथ बैठकर देखे। मैं जानता हूं कि सभी लोग थिएटर नहीं जा पाते, इसलिए मैं चाहता हूं कि मेरी फिल्म हर घर तक पहुंचे, हर दर्शक तक पहुंचे। यह दर्शकों की मर्जी पर है कि वे फिल्म कब और कैसे देखना चाहें।"
आमिर ने यह भी कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता थिएटर ही रहेगी, लेकिन डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए ज्यादा लोगों तक पहुंचना भी जरूरी है।
आमिर खान प्रोडक्शंस के यूट्यूब चैनल पर देख सकेंगे फिल्म
‘सितारे ज़मीन पर’ को दर्शक आमिर खान प्रोडक्शंस के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर देख सकेंगे। यह फिल्म सब्सक्रिप्शन मॉडल की बजाय पे-पर-व्यू आधारित होगी, यानी दर्शकों को एक तय राशि देकर फिल्म को एक बार देखने का मौका मिलेगा।
आमिर ने बताया कि भविष्य में उनके प्रोडक्शन की अन्य फिल्में भी इसी तरह यूट्यूब पर उपलब्ध कराई जाएंगी। अगर अन्य निर्माताओं की फिल्में भी उनकी टीम को पसंद आती हैं, तो वे उन्हें भी अपने चैनल पर दिखाने को तैयार हैं।
आमिर ने मांगी माफी
आमिर खान ने इस दौरान यह स्वीकार भी किया कि उन्होंने पहले कहा था कि फिल्म सिर्फ थिएटर में रिलीज होगी और डिजिटल पर नहीं आएगी। अब यूट्यूब रिलीज़ के ऐलान करते हुए उन्होंने माफी मांगते हुए कहा: "मैं उन सभी से माफी मांगता हूं जिनसे मैंने कहा था कि फिल्म डिजिटल पर नहीं आएगी। मैंने यह बात इसलिए कही थी ताकि थिएटर बिज़नेस को कोई नुकसान न हो। चूंकि यह हमारे लिए एक प्रयोग था, इसलिए मैंने यह निर्णय लिया।"
ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के बारे में आमिर ने कहा:"ओटीटी पर फिल्में सब्सक्रिप्शन मॉडल से दिखाई जाती हैं। मुझे यह मॉडल पसंद नहीं है। मुझे लगता है कि 6-8 हफ्ते के भीतर फिल्में डिजिटल पर लाना थिएटर संस्कृति को कमजोर करता है। इसीलिए मैंने इससे दूरी बनाई है।"
उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें ओटीटी से बड़े ऑफर्स मिल रहे थे, लेकिन उन्होंने मना कर दिया। एक्टर ने कहा- मुझे 125 करोड़ नहीं चाहिए, मुझे अपने दर्शकों से 100 रुपए चाहिए। मैं अपने कंटेंट और ऑडियंस पर भरोसा करता हूं।"
आमिर ने यह स्वीकार किया कि पे-पर-व्यू मॉडल भारत में नया है और उन्हें नहीं पता कि इसका कितना असर होगा। उन्होंने कहा- "यह मेरा पहला अनुभव है, इसलिए मैं भी सीख रहा हूं। लेकिन मैं यह कोशिश ज़रूर करना चाहता हूं कि सिनेमा थिएटर के बाद डिजिटल पर भी दर्शकों के दिल तक पहुंचे, वो भी बिना इंडस्ट्री को नुकसान पहुंचाए।"