Proud Daughter: ऐश्वर्या की जीत पर खुशी से झूमी आराध्या, पहले कैप्चर की मां की तस्वीरें फिर दौड़कर लगाया गले
Tuesday, Sep 17, 2024-10:56 AM (IST)
मुंबई: बाॅलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बेटी आराध्या के साथ SIIMA अवॉर्ड में शामिल होने के लिए दुबई गई थीं। अवॉर्ड फंक्शन की फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। इस दौरान ऐश्वर्या राय ने SIIMA 2024 में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का क्रिटिक्स अवॉर्ड जीता। ऐश्वर्या राय को 'पोन्नियिन सेलवन: II' में शानदार भूमिका के लिए अवॉर्ड दिया गया है।
इस फिल्म में उन्होंने नंदिनी का किरदार निभाया था। इस खास किरदार के लिए सम्मान हासिल कर के ऐश्वर्या राय काफी खुश दिखीं। इस दौरान ऐश्वर्या के साथ उनके परिवार से सिर्फ उनकी बेटी सपोर्ट सिस्टम बनकर पहुंची थीं।
बेटी आराध्या बच्चन ने अपनी मां की तस्वीरें खींचने से लेकर उन्हें चियर करने का काम किया। ऐश्वर्या राय के अवॉर्ड विनिंग मूमेंट की तस्वीरें खींचतें और स्पीच का वीडियो बनाते हुए पहले ही आराध्या की तस्वीरें और वीडियो काफी वायरल हुए।
फोटोज क्लिक करते समय आराध्या के फेस पर अलग ही स्माइल नजर आ रही है वो प्राउड बेटी फील कर रही हैं। वहीं आराध्या का एक वीडियो सामने आया है।
सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि जैसे की ऐश्वर्या राय अवार्ड जीतने के बाद मंच से नीचे उतरकर आईं तो उनकी बेटी आराध्या बच्चन अपनी सीट से खड़ी हुईं और दौड़कर अपनी मम्मी के पास गई और उन्हें गले लगा किया। ऐश्वर्या ने भी खुशी से मुस्कुराते हुए अपनी बाहों में भर लिया। इसके बाद दोनों बातें करते हुए अपनी सीट पर वापस लौट गईं। इस वीडियो को देखने के बाद लोग ऐश्वर्या राय और आराध्या बच्चन की जोड़ी की खूब तारीफ कर रहे हैं।
लुक की बात करें तो आराध्या और ऐश्वर्या दोनों का ही लुक काफी हटकर था। ऐश्वर्या ने ब्लैक और कॉपर कलर का शिमरी आउटफिट पहना था वहीं आराध्या ने ग्रे कलर का आउटफिट पहना था।