इंडस्ट्री में Sex Racket चलाने के जुर्म में गिरफ्तार हुई एक्ट्रेस, 15 हजार में लड़कियां करती थी सप्लाई
Tuesday, Apr 18, 2023-01:16 PM (IST)

नई दिल्ली। कास्टिंग डायरेक्टर-एक्ट्रेस आरती मित्तल Aarti Mittal को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। सेक्स रैकेट चलाने के जुर्म में मुंबई की क्राइम ब्रांच यूनिट 11 ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मित्तल को रंगे हाथों पड़का है।
फिल्म इंडस्ट्री में Sex Racket चलाने के जुर्म में गिरफ्तार हुईं ये एक्ट्रेस
हाल ही में मुंबई पुलिस ने गौरेगांव के एक होटल से 2 मॉडल्स को बचाया है। जब पुलिस ने उनसे पूछताछ की तो उन्होंने अपने बयान में कहा कि आरती ने उन्हें कहा था कि इस काम के लिए दोनों को 15 15 हजार रुपये मिलेंगे।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरती मित्तल को पकड़ने के लिए एक पुलिस इंस्पेक्टर मनोज सुतार ने एक स्टिंग आपरेशन किया, जहां उन्होंने एक टीम तैयार की और उन्हें एक्ट्रेस के पास भेज दिया। टीम के दो लड़के मित्तल के पास गए और उनसे दो लड़कियां अरेंज करने के लिए कहा। इसके लिए आरती ने उनसे 60 हजार रुपये की डिमांड की। इस दौरान उन्हें गिरफ्तार किया गया।