47वें जन्मदिन पर साउथ स्टार विशाल का फैंस को सरप्राइज, 15 साल पुरानी दोस्त संग की सगाई

Friday, Aug 29, 2025-04:30 PM (IST)

मुंबई. तमिल एक्टर विशाल का आज जन्मदिन हैं और अपने बर्थडे पर एक्टर ने अपने फैंस को एक खास सरप्राइज दिया है। इस खबर को सुन विशाल के फैंस काफी खुश होने वाले हैं। एक्टर ने अपने 47वें जन्मदिन पर लॉन्ग टाइम दोस्त को अपनी मंगेतर बना लिया है और जल्द ही कपल शादी के बंधन में बंधेगा। जी हां, विशाल ने अपनी दोस्त साईं धंसिका से सगाई कर ली है। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया पर कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर कर दी है। 

15 साल की दोस्ती के बाद अब एक्टर विशाल ने साईं के साथ नई शुरुआत कर दी है। कपल की सगाई उनके अन्ना नगर स्थित घर पर हुई है। 

  

विशाल ने ट्विटर पर अपनी होने वाली पत्नी के साथ सगाई की कुछ तस्वीरें शेयर कर कैप्शन में लिखा, 'इस ब्रह्मांड के कोने-कोने से आए आप सभी प्रियजनों को मेरे खास जन्मदिन पर शुभकामनाएं और आशीर्वाद देने के लिए धन्यवाद। आज @SaiDhanshika के साथ अपने परिवार के बीच हुई अपनी सगाई की खुशखबरी शेयर करते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है। मैं पॉजिटिव और धन्य महसूस कर रहा हूं। हमेशा की तरह आपके आशीर्वाद और शुभकामनाओं की कामना करता हूं।'
साउथ सिनेमा के इस नए कपल ने अपने करीबी परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में इंगेजमेंट सेरेमनी की। 

साईं धंसिका-विशाल की लव लाइफ
बता दें, विशाल और साईं धंसिका 15 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि, उन्होंने अभी तक किसी फिल्म में साथ काम नहीं किया है। लेकिन, साईं की फिल्म 'योगी दा' के एक कार्यक्रम के दौरान कपल ने पब्लिक तौर पर घोषणा की थी कि वे 29 अगस्त, 2025 को शादी करने की प्लानिंग कर रहे हैं। लेकिन, आज विशाल ने अपनी सगाई की तस्वीरें पोस्ट कर सभी को हैरान कर दिया। यह तस्वीरें देखने के बाद फैंस कपल को लगातार बधाइयां दे रहे हैं।
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News