अभिषेक बच्चन ने बेटी के लिए बदली फिल्मों की च्वाइस, कहा- नहीं चाहता कि वो इंटीमेट सीन में देखे और असहज महसूस करे
Monday, Mar 17, 2025-01:04 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं। हाल ही में, उनके और ऐश्वर्या राय के तलाक की अफवाहों ने खूब जोर पकड़ा था, लेकिन दोनों को कई इवेंट्स में एक साथ देखे जाने के बाद ये अटकलें शांत हो गईं। वहीं, दूसरी तरफ अभिषेक की मोस्ट अवेटेड फिल्म बी हैप्पी ओटीटी पर रिलीज हुई है, जिसमें बाप-बेटी के रिश्ते की एक दिलचस्प कहानी दिखाई गई है। इसी बीच हाल ही में एक्टर ने फिल्मों को लेकर अपनी पसंद और नापसंद के बारे में खुलकर बात की और बताया कि क्यों वह ज्यादा इंटीमेट सीन वाली फिल्में नहीं करना चाहते।
अभिषेक बच्चन ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा, "अगर कोई सीन जरूरत से ज्यादा बोल्ड या इंटीमेट होता है, तो मैं उसमें सहज महसूस नहीं करता। मैं स्क्रीन पर गलती से भी ऐसी चीजें नहीं दिखाना चाहता हूं।" उन्होंने यह भी कहा कि जब वह अकेले में बैठकर कोई शो देखते हैं और उसमें बहुत ज्यादा इंटीमेट सीन होते हैं, तो उन्हें अजीब लगता है।
अभिषेक ने आगे कहा, "जब से मैं बेटी का पिता बना हूं, मैंने फिल्में चुनने का तरीका बदल दिया है। अब मैं वही फिल्में चुनता हूं जिन्हें मैं अपनी बेटी के साथ बैठकर देख सकता हूं।" अभिषेक ने यह भी साफ किया कि यह कोई नियम नहीं है, लेकिन वह नहीं चाहते कि उनकी बेटी उन्हें ऐसे इंटीमेट सीन में देखे और असहज महसूस करें।
अभिषेक ने एक इंटरव्यू में कहा, "पुरुष अक्सर अपनी भावनाओं को सही तरीके से व्यक्त नहीं कर पाते। हम यह मानते हैं कि हमें अपनी जिम्मेदारियां चुपचाप निभानी चाहिए।" उन्होंने यह भी कहा, "एक पिता कभी भी मां की जगह नहीं ले सकता, लेकिन इसका यह मतलब बिल्कुल भी नहीं होता है कि आप पिता की तमाम कोशिशों को अनदेखा कर दें।'