''ऐसा नहीं हमारे पास कॉन्टेंट की कमी'' बॉलीवुड के सपोर्ट में उतरे अभिषेक बच्चन,बोले-''रीमेक बनाना हमारी चॉइस मजबूरी नहीं''
Wednesday, Apr 27, 2022-09:47 AM (IST)
मुंबई: बाॅलीवुड में इस समय साउथ इंडस्ट्री की फिल्में धमाल मचा रही हैं। लोग बॉलीवुड की फिल्मों की बजाय साउथ की फिल्मों में ज्यादा रुचि दिखा रहे हैं।
'बाहुबली' के बाद 'पुष्पा', RRR और KGF जैसी फिल्मों के सामने हिंदी की फिल्में फीकी पड़ रही हैं। इतना ही नहीं बॉलीवुड में साउथ की सफल फिल्मों का रीमेक बनाने का ट्रेंड भी काफी लंबे समय से चल रहा है। इसे लेकर बॉलीवुड को अक्सर ट्रोल भी किया जाता है।
अब इस मुद्दे पर अभिषेक बच्चन ने अपनी बात कही।उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री का सपोर्ट करते हुए कहा कि आइडियाज को एक्सचेंज करना दोनों तरफ से ही होता है।ऐसा नहीं है कि बॉलीवुड के पास कॉन्टेंट की कमी है इसलिए ऐसा हो रहा है।
अभिषेक ने अपनी फिल्म 'धूम' का उदाहरण देते हुए कहा है कि साउथ में उस फिल्म से प्रेरित होकर कई फिल्में बनी हैं। अभिषेक ने कहा-'क्या आप मुझे बता रहे हैं कि साउथ में हिंदी फिल्मों का रीमेक नहीं बन रहा है? यह एक अनुचित प्रश्न है क्योंकि आप जो भी कहते हैं उसका उत्तर रक्षात्मक होता है। हम सभी भारतीय फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा हैं। हम अलग-अलग भाषाओं में काम कर सकते हैं लेकिन हम एक ही इंडस्ट्री का हिस्सा हैं। हम सभी एक ही दर्शकों के लिए काम करते हैं। किसी भी फिल्म इंडस्ट्री को लेबल करना पूरी तरह से गलत है। हिंदी या किसी भी भाषा की फिल्मों का हमेशा रीमेक बनाया गया है। यह कोई नई घटना नहीं है। हर समय हमेशा कंटेंट का आदान-प्रदान होता रहा है। इसमें कुछ भी गलत नहीं है।'
साउथ की फिल्मों की हिंदी बेल्ट में सफलता का उदाहरण देते हुए जूनियर बच्चन ने कहा- 'अभी ये फिल्में बहुत अच्छा कर रही हैं लेकिन उन्होंने हमेशा ही अच्छा किया है। हमारी फिल्में भी साउथ में चलती हैं। यह कोई नया चलन नहीं है। हमारा परिवार बहुत बड़ा है तो कॉन्टेंट का एक्सचेंज होगा ही। एक्सचेंज केवल इसलिए नहीं हो रहा है कि किसी इंडस्ट्री के पास आइडियाज की कमी पड़ गई है बल्कि यह तो एक क्रिएटर के तौर पर हमारी चॉइस है।'
वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिषेक आखिरी बार 'दसवीं' में नजर आए थे। तुषार जलोटा के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में निम्रत कौर और यामी गौतम भी लीड रोल में नजर आई थीं। अपकमिंग प्रोजैक्ट की बात करें तो अभिषेकजल्द ही
'SSS-7' में नजर आने वाले हैं।