अभिषेक बच्चन ने पिता अमिताभ बच्चन पर रखी नजर, जलसा के बाहर फैंस से मिलते दिखे बिग बी
Monday, Jan 13, 2025-12:14 PM (IST)
बाॅलीवुड तड़का : बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन पिछले चार दशकों से हर रविवार को अपने घर जलसा के बाहर अपने फैंस से मिलते आ रहे हैं। रविवार को भी बिग बी ने यह परंपरा जारी रखी, लेकिन इस बार उनका बेटा अभिषेक बच्चन भी थोड़ी देर के लिए उनके साथ नजर आए।
एक Pap Page द्वारा शेयर किए गए वीडियो में अमिताभ बच्चन को अपने घर से बाहर निकलते हुए देखा गया। इस दौरान उन्होंने सफेद कुर्ता-पजामा पहना था और ठंडी के मौसम को ध्यान में रखते हुए एक सफेद जैकेट और टोपी भी पहनी थी। वह फैंस को हाथ हिलाकर और हाथ जोड़कर अभिवादन कर रहे थे। उनकी खुशी उनके चेहरे पर साफ नजर आ रही थी।
जैसे ही कैमरा जलसा की बालकनी की ओर घूमा, वहां अभिषेक बच्चन भी दिखाई दिए। वह अपने 82 वर्षीय पिता की खैर-खबर लेते हुए नजर आए। अभिषेक ने लैवेंडर रंग की टी-शर्ट और नीले रंग की पैंट पहन रखी थी। जैसे ही वह कैमरे में आए, उन्होंने भी भीड़ को हाथ हिलाकर शुभकामनाएं दी, लेकिन वह ज्यादा देर बाहर नहीं रुके और कुछ ही समय बाद अंदर चले गए।
अपने फैंस से मिलकर अमिताभ बच्चन इस घटना से बहुत प्रभावित हुए और उन्होंने अपने ब्लॉग पर इसका जिक्र किया। रविवार रात को उन्होंने लिखा, 'लेकिन गेट पर रविवार की मुलाकात हमेशा की तरह अद्भुत थी... फैंस की संख्या बढ़ती जा रही है और उनका प्यार और भी ज्यादा महसूस हो रहा है... मैं बहुत आभारी हूं।'
अमिताभ और अभिषेक का रिश्ता बहुत प्यारा है। हाल ही में, जब अभिषेक ने अपने पिता के शो कौन बनेगा करोड़पति में हिस्सा लिया, तो उन्होंने अपने पिता के बारे में एक बहुत ही भावुक बयान दिया, जिसने अमिताभ को पूरी तरह से इमोशनल कर दिया। अभिषेक ने कहा, 'पापा, मुझे नहीं पता कि ये कहना सही है या नहीं, लेकिन हम यहां बैठे हैं, रात के 10 बजे हैं, और मेरे पिता सुबह 6:30 बजे घर से निकले थे ताकि हम आराम से 8-9 बजे उठ सकें। कोई नहीं कहता कि पिताजी अपने बच्चों के लिए क्या करते हैं, क्योंकि वह सब कुछ चुपचाप करते हैं।'
अमिताभ के चेहरे पर अभिषेक के इन शब्दों को सुनकर भावनाओं का स्पष्ट असर दिखाई दिया।
काम के मोर्चे पर
अमिताभ बच्चन हाल ही में रजनीकांत की फिल्म वेट्टैयन में दिखाई दिए थे और इससे पहले उन्होंने Kalki 2898 AD में काम किया था, जिसमें दीपिका पादुकोण, कमल हासन, प्रभास और दिशा पटानी जैसे स्टार्स भी अहम भूमिकाओं में थे। वहीं, अभिषेक बच्चन को आखिरी बार फिल्म I Want to Talk में देखा गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह जल्द ही कॉमेडी फिल्म हाउसफुल 5 में दिखाई देंगे, जिसमें रितेश देशमुख, अक्षय कुमार, जैकलीन फर्नांडीज और अन्य सितारे भी होंगे। यह फिल्म 6 जून को रिलीज होगी।