आखिर क्यों पैपराजी से चिढ़ती हैं जया बच्चन? बोलीं- गंदे-गंदे पैंट पहनकर, किस तरह के कमेंट पास करते..

Sunday, Nov 30, 2025-04:53 PM (IST)

मुंबई.  बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस जया बच्चन का गुस्सैल रवैया आजतक किसी से छुपा नहीं है। एक्ट्रेस को अक्सर पब्लिक प्लेस पर फैंस और पैपराजी पर गुस्सा करते देखा जाता है। वहीं, अब हाल ही में एक बार फिर दिग्गज एक्ट्रेस को एक इवेंट में पैप्स पर गुस्सा करते देखा गया। साथ ही में उन्होंने रिवील किया है कि आखिर वह क्यों पैपराजी से चिढ़ती हैं।


हाल ही में इवेंट में शामिल हुईं जया बच्चन ने तस्वीरें तो क्लिक करवाईं और साथ ही उनकी क्लास भी लगाई। इस दौरान उन्होंने पैपराजी पर अपने गुस्से का कारण भी बताया।

 

एक्ट्रेस ने कहा, "मैं मीडिया का प्रोडक्ट हूं लेकिन पैपराजी के साथ मेरा रिलेशनशिप जीरो है। यह लोग कौन हैं? क्या उन्हें देश के लोगों को रिप्रेजेंट करने के लिए ट्रेन्ड किया गया है। आप उन्हें मीडिया कहते हैं। मैं मीडिया से ताल्लुक रखती हूं। मेरे पिता पत्रकार थे। मेरे मन में ऐसे लोगों के लिए बहुत-बहुत ज्यादा सम्मान है।"


  
जया ने आगे कहा, "मगर यह जो बाहर ड्रेन पाइप टाइट गंदे-गंदे पैंट पहनकर, हाथ में मोबाइल लेकर, वे सोचते हैं कि आपकी फोटोज खींच सकते हैं और जो मन आता है कहते हैं। वे किस तरह के कमेंट्स पास करते हैं। यह कैसे लोग हैं? कहां से आते हैं? किस तरह का एजुकेशन है? क्या बैकग्राउंड है?"

 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News