"7 करोड़" की मिमिक्री करते हुए अभिषेक बच्चन ने उड़ाया पिता का मजाक, अमिताभ बोले - गलती कर दी

Friday, Nov 15, 2024-12:10 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : अमिताभ बच्चन इन दिनों अपना पॉपुलर क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति 16 होस्ट कर रहे हैं, और इस शो में कई सेलेब्स अपनी फिल्मों को प्रमोट करने के लिए आते हैं। अब अमिताभ के बेटे अभिषेक बच्चन भी अपनी फिल्म 'आई वॉन्ट टू टॉक' को प्रमोट करने के लिए इस शो में स्पेशल गेस्ट बनकर आने वाले हैं। हाल ही में शो का एक प्रोमो सामने आया है, जिसमें अभिषेक अपने पापा अमिताभ की मिमिक्री करते हुए उन्हें मजेदार तरीके से ट्रोल करते नजर आ रहे हैं।

इस प्रोमो में अभिषेक हॉट सीट पर अपने पिता के सामने बैठे हैं, और वह अमिताभ की नकल करते हुए उनका मजाक उड़ाते हैं। अभिषेक कहते हैं, "भोपू न बजे और हमें मिले समय, और हम जीते 7 करोड़!" वह बार-बार 7 करोड़ का जिक्र करते हुए कहते हैं, "हम सब परिवार वाले एक साथ बैठकर खाना खाते हैं और जब कोई सवाल पूछता है, तो सारे बच्चे एक साथ बोलते हैं '7 करोड़'।" इसके बाद वह ऑडियन्स से कहते हैं, "जब तक हम न जीतें 7 करोड़!" इस पर अमिताभ बच्चन हंसी रोकते हुए कहते हैं, "गलती कर दी इनको यहां बुलाकर।"

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial)

इसके अलावा, शो की ऑडियन्स में अभिषेक की फिल्म आई वॉन्ट टू टॉक के डायरेक्टर शूजीत सरकार भी नजर आते हैं। यह पहली बार है जब अभिषेक और शूजीत सरकार किसी फिल्म के लिए साथ काम कर रहे हैं। वहीं, अमिताभ बच्चन और शूजीत सरकार पहले भी कई बार मिलकर काम कर चुके हैं।

आई वॉन्ट टू टॉक 22 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है, और फिल्म का ट्रेलर भी लोगों को काफी आकर्षित कर रहा है। फिल्म में अभिषेक का लुक बहुत अलग और खास नजर आने वाला है, क्योंकि उन्होंने इसके लिए काफी वजन बढ़ाया था।


 


News Editor

Rahul Rana

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News