पेरेंटिंग को लेकर अभिषेक बच्चन का बयान- मैं चाहता हूं मेरी बेटी भी वही मूल्य अपनाए जो मुझे अपने माता-पिता से मिले
Saturday, Jan 18, 2025-03:33 PM (IST)
बाॅलीवुड तड़का : अभिषेक बच्चन, जो अपनी बेटी के पापा होने पर गर्व करते हैं, हाल ही में पेरेंटिंग और अपनी बेटी आराध्या में जो मूल्य वह डालना चाहते हैं, इस पर विचार कर रहे थे। उन्होंने अपने माता-पिता, अमिताभ और जया बच्चन से प्रेरणा ली और कहा कि युवा पीढ़ी से बहुत कुछ सीखने की जरूरत है।
एक इंटरव्यू में अभिषेक ने कहा, 'आप पूरी जिंदगी यह खोजते रहते हैं कि आप कौन हैं। लेकिन कुछ ऐसे मूल्य होते हैं जिनके लिए आपको खड़ा होना चाहिए। और अगर आप उन मूल्यों के लिए पहचाने जाते हैं, तो मुझे लगता है कि आपने एक सफल जीवन जी लिया। यही वो तरीका है जिसमें मुझे बड़े किया गया है। यह वही बातें हैं जो मैंने अपने माता-पिता से सीखी हैं, और मुझे उम्मीद है कि मैं यही अपनी बेटी को भी सिखा पाऊं।'
अभिषेक ने यह भी बताया कि क्या माता-पिता हमेशा सबसे अच्छे शिक्षक होते हैं। 'मैं नहीं जानता कि माता-पिता हमेशा सबसे अच्छे शिक्षक होते हैं, मैं इस बारे में निश्चित नहीं हूं। मुझे लगता है कि हमारे अपने भावनाएं और बच्चों के लिए हमारी इच्छा कि वे सही करें, सफल हों, और चोटिल न हों, हमारे फैसले को प्रभावित करती हैं। एक माता-पिता को उदाहरण के रूप में नेतृत्व करना चाहिए। जो भी मैंने अपने माता-पिता से सीखा है, वह मैंने उनके व्यवहार को देखकर सीखा है, न कि उनकी बातों से।'
उन्होंने कहा कि साहस, गरिमा और सिद्धांत ऐसे मूल्य हैं जो वह अपनी बेटी में डालना चाहते हैं। 'आपको मजबूत होना सिखना चाहिए, अपने सपने को पकड़ कर रखना चाहिए और इसके लिए संघर्ष करना चाहिए। साथ ही, आपको गरिमा के लिए खड़ा होना चाहिए। मुझे नहीं पता यह कितना आसान होगा, लेकिन यह सबसे कठिन में से एक है। आपके पास अपने सिद्धांतों का होना और उनके अनुसार जीना जरूरी है।'
अभिषेक ने अपने पिता अमिताभ बच्चन पर बात करते हुए कहा, 'मेरे पिताजी 82 साल के हैं और सुबह 7 बजे से KBC की शूटिंग कर रहे हैं। वह उदाहरण पेश कर रहे हैं, मैं भी ऐसा ही बनना चाहता हूं। मैं सोते वक्त सोचता हूं कि जब मैं 82 साल का होऊं, तो मेरी बेटी भी यही कहे कि वह अब भी काम कर रहा है।'
अभिषेक ने यह भी कहा कि आज की युवा पीढ़ी काफी अलग है। 'वे सवाल पूछते हैं और जानना चाहते हैं कि क्यों। वे सिर्फ इसलिए कुछ नहीं करते क्योंकि उनके माता-पिता ने कहा है। वे गूगल से जानकारी ले सकते हैं।'
उन्होंने यह भी कहा कि बच्चों को सवालों के जवाब के लिए अपने माता-पिता के पास नहीं जाना पड़ता, वे उनसे सिर्फ प्यार के लिए आते हैं। 'मेरी बेटी अब 13 साल की हो गई है और हर घंटे उसके पास 50 ट्रिलियन सवाल होते हैं।'
अभिषेक ने अपनी भतीजी नव्या नंदा और भतीजे अगस्त्य को धन्यवाद दिया, क्योंकि उन्होंने पितृत्व की तैयारी में उनकी मदद की। 'आराध्या के साथ मुझे थोड़ा आराम था क्योंकि मैंने अपने भतीजे-भतीजी को बड़ा होते देखा है। मुझे अंदाजा था कि मुझे आराध्या से क्या उम्मीद करनी चाहिए। वे बहुत अच्छे तरीके से शिष्ट हैं, हमें बस अपना नजरिया बदलने की जरूरत है।'
काम की बात करे तो, अभिषेक हाल ही में 'I Want to Talk' (2024) में नजर आए थे और इस साल 'Be Happy' और 'Housefull 5' जैसी फिल्मों के लिए तैयार हो रहे हैं।