''ग्रेड गिर जाते हैं, नौकरियां बदल जाती हैं..बच्चों की परवरिश को लेकर करीना कपूर का पोस्ट, लिखा- ''मैं चाहती हूं वे दयालु हो''

Sunday, Dec 07, 2025-05:28 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड स्टार करीना कपूर खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर अपने फैंस के साथ अपनी खूबसूरत तस्वीरें, फैमिली मोमेंट्स और मज़ेदार मीम्स शेयर करती रहती हैं। इसके अलावा वह अपने दोनों बेटों तैमूर और जेह  जुड़ी पोस्ट भी अक्सर सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं। वहीं, हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने बच्चों की परवरिश को लेकर एक पोस्ट शेयर किया, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

 

PunjabKesari

 

करीना कपूर ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक मोटिवेशनल पोस्ट शेयर किया, जिसमें लिखा है- “मैं नहीं चाहती कि मेरे बच्चे सिर्फ स्मार्ट बनें। मैं चाहती हूं कि वे दयालु हों। वे उन लोगों से भी प्यार करना सीखें जो उनसे अलग हैं। वे तब भी अपनी आवाज उठाएं जब वे खुद कांप रहे हों। वे आत्मविश्वास के साथ जिएं, भले ही दुनिया उनका मजाक उड़ाए। क्योंकि ग्रेड गिर जाते हैं, नौकरियां बदल जाती हैं, ट्रॉफियों पर धूल जम जाती है… लेकिन चरित्र हमेशा कायम रहता है।”

PunjabKesari

 

इस खूबसूरत मैसेज के साथ करीना ने कैप्शन में लिखा: “हैप्पी संडे दोस्तों।” इस पोस्ट पर उनके फैंस ने जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

करीना कपूर का वर्कफ्रंट

करीना कपूर पिछली बार रोहित शेट्टी की मल्टी-स्टारर फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में नज़र आई थीं, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया। अब करीना निर्देशक मेघना गुलजार की आने वाली फिल्म ‘दायरा’ में एक अहम भूमिका निभाने जा रही हैं। इस फिल्म में साउथ सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन भी महत्वपूर्ण किरदार में दिखाई देंगे। 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News