पहली बार Abhishek Bachchan ने ऐश्वर्या संग तलाक की अफवाहों पर की बात, कहा-दुख की बात है आप सभी ने..

Monday, Aug 12, 2024-11:10 AM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड फेमस कपल अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन पिछले काफी समय से अपने अलग होने की खबरों को लेकर सुर्खियों में हैं। कहा जा रहा है कि दोनों के बीच कुछ भी ठीक नहीं चल रहा और वे जल्द ही तलाक लेने की तैयारी में हैं। काफी समय से दोनों को एक साथ न देखकर उनकी तलाक की अफवाहों को और भी जोर मिल रहा है। वहीं, इन सबके बीच हाल ही में अभिषेक ने पहली बार ऐश्वर्या राय बच्चन संग तलाक की अफवाहों पर बात की।

 

तलाक की अफवाहों को बंद करने का अभिषेक का एक वीडियो इंटरनेट पर सामने आया है, जिसमें उन्होंने अपनी सगाई की अंगूठी दिखा रहे हैं।' मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में अभिषेक ने तलाक की अफवाहों पर कहा, ''मुझे इस बारे में आपसे कुछ भी नहीं कहना है। दुख की बात है कि आप सभी ने पूरी बात को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया है। मैं समझता हूं, आप ऐसा क्यों करते हैं।'

 

उन्होंने कहा- आपको कुछ कहानियां दर्ज करनी होंगी। अभी भी शादीशुदा हूं, क्षमा करें। उनका ये वीडियो रविवार को सुबह सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो रहा था, लेकिन अब इंस्टाग्राम से डिलीट कर दिया गया है। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि ऑनलाइन सामने आया वीडियो नया है या पुराना। 

 

बता दें, अभिषेक और ऐश्वर्या राय ने साल 2007 में शादी रचाई थी। कपल की शादी काफी धूमधाम से हुई थी, जिसकी तस्वीरें इंटरनेट पर काफी दिनों तक छाई रही थीं। वहीं, शादी के 4 साल बाद कपल ने 2011 में अपनी बेटी आराध्या का स्वागत किया, जो अब 13 साल की हो गई है। आराध्या को अक्सर उनका मम्मा के साथ आउटिंग में स्पॉट किया जाता है।

 

PunjabKesari


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News