कबड्डी के बाद अब क्रिकेट से जुड़े अभिषेक बच्चन, यूरोपीयन टी20 प्रीमियर लीग के सह मालिक बने जूनियर बच्चन
Tuesday, Jan 07, 2025-12:06 PM (IST)
मुंबई: बाॅलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन ने अपनी शानदार एक्टिंग स्किल से दर्शकों के दिलों में जगह बनाई है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अभिषेक बच्चन की कुल नेटवर्थ उनकी फिल्मों और वेब सीरीज से होने वाली कमाई से कहीं ज्यादा है और ऐसा इसलिए है क्योंकि एक्टर ने रियल एस्टेट से लेकर स्पोर्ट्स एंटरप्रेन्योर बनने तक कई बिजनेस में पैसा लगाया हुआ है। वहीं अब अभिषेक बच्चन ने यूरोपियन टी20 प्रीमियर लीग के रूप में निवेश के साथ एक महत्वपूर्ण छलांग लगाई है।
अभिषेक इस लीग के सह-मालिक बन गए हैं। इस लीग का आगाज इसी साल जुलाई से होगा। अभिषेक बच्चन का इस लीग में निवेश, वैश्विक खेलों में उनकी तरफ से किए जा रहे योगदान की तरफ एक महत्पवूर्ण कदम है। इस पर उन्होंने खुशी जताई है।
अभिषेक बच्चन ने कहा-'क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं है, यह सीमाओं से परे एक एकीकृत शक्ति है। ईटीपीएल क्रिकेट की बढ़ती वैश्विक अपील को प्रदर्शित करने के लिए आदर्श मंच है। 2028 ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल किए जाने के साथ, इसकी लोकप्रियता और भी बढ़ जाएगी। मैं आयरलैंड, स्कॉटलैंड और नीदरलैंड के क्रिकेट बोर्डों के बीच इस अनूठे सहयोग को लेकर बहुत उत्साहित हूं। मैं आईसीसी और तीनों बोर्डों को उनके अथक परिश्रम के लिए दिल से धन्यवाद देता हूँ, और मुझे इस आयोजन को सफल बनाने के लिए हमारी टीम पर पूरा भरोसा है।'