कोई RIP नहीं.. प्रीतिश नंदी के निधन पर नीना गुप्ता ने नहीं जताया दुख, इस बात से फिल्ममेकर से मौत के बाद भी खफा हैं एक्ट्रेस
Thursday, Jan 09, 2025-11:59 AM (IST)
मुंबई. फेमस फिल्म मेकर, कवि और लेखक प्रीतिश नंदी अब इस दुनिया में नहीं रहे। जहां उनके निधन से बॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक की लहर हैं, वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता प्रीतिश के इस दुनिया से चले जाने के बाद भी उनसे खफा हैं। वह फिल्ममेकर के निधन पर कोई श्रद्धांजलि नहीं देना चाहती। हाल ही में नीना ने प्रीतिश के निधन के बाद किए अपने पोस्ट से सबको हैरान कर दिया है। उनका ये पोस्ट अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
नीना गुप्ता प्रीतिश नंदी की मौत पर कोई दुख नहीं जताया और एक पोस्ट लिखा- ‘कोई RIP नहीं’… क्या आप जानते हैं कि प्रीतिश ने मेरे साथ क्या किया उन्होंने मेरी बेटी मसाबा गुप्ता का जन्म प्रमाण पत्र चुरा लिया और उसे छपवा दिया। तो कोई RIP नहीं, तुम समझो, मेरे पास इसका सबूत है।
क्या है पूरा मामला
दरअसल, जब नीना गुप्ता शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गई थीं और उनकी बेटी मसाबा गुप्ता का जन्म हो गया था तो प्रीतिश ने मसाबा का बर्थ सर्टिफिकेट छपवा दिया था। इसके पीछे की वजह ये थी कि सभी को पता चल जाए कि नीना बिन ब्याही मां बन गई हैं और उन पर सवाल उठने लगें। उस सर्टिफिकेट से ये पता चल गया कि वेस्टइंडीज के फेमस क्रिकेट खिलाड़ी विवियन रिचर्ड्स मसाबा गुप्ता के पिता हैं। यही वजह है कि आज भी नीना गुप्ता प्रीतिश नंदी से नाराज हैं।
अनुपम खेर ने दी श्रद्धांजलि
अनुपम खेर और प्रीतिश नंदी काफी अच्छे दोस्त थे, ऐसे में अनुपम ने अपने दोस्त के निधन पर दुख जताते हुए एक पोस्ट किया जिसमें उन्होंने लिखा- मेरे सबसे प्रिय और करीबी दोस्तों में से एक प्रीतीश नंदी के निधन के बारे में जानकर बहुत दुखी और स्तब्ध हूं! अद्भुत कवि, लेखक, फिल्म निर्माता और एक बहादुर और अद्वितीय संपादक/पत्रकार! मुंबई में मेरे शुरुआती दिनों उन्होंने मेरी काफी मदद की थी और वो मेरे लिए शक्ति का एक बड़ा सोर्स थे। हमने बहुत सी बातें साझा कीं।
आगे उन्होंने लिखा- वह उन सबसे निडर लोगों में से एक थे जिनसे मैं मिला हूं। हमेशा जीवन से भी बड़ा। मैंने उनसे बहुत सारी चीजें सीखीं।’ पिछले कुछ समय से हम ज्यादा नहीं मिल पाए। लेकिन एक समय था जब हम साथ थे! मैं कभी नहीं भूलूंगा जब उन्होंने मुझे फिल्मफेयर और इससे भी महत्वपूर्ण बात के कवर पर रखकर मुझे आश्चर्यचकित कर दिया था। वह यारों का यार की सच्ची परिभाषा थी! मुझे आपकी और हमारे साथ बिताए पलों की याद आएगी।