दुपट्टा संभाला और हाथों में हाथ..अभिषेक ने तलाक की खबरों को दफनाकर प्यार से थामी ऐश्वर्या की कमर,ससुर अमिताभ संग हुई बहू की गपशप

Friday, Dec 20, 2024-11:15 AM (IST)

मुंबई: बी-टाउन के गलियारों से काफी समय से अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की शादीशुदा जिंदगी में मनमुटाव की खबरें आ रही थीं। यहां तक दावा किया जा रहा था कि उनका तलाक हो रहा है लेकिन दोनों ने इन अफवाहों पर कभी मुंह नहीं खोला। हालांकि अमिताभ बच्चन अपने क्रिप्टिक पोस्ट्स से सोशल मीडिया यूजर्स की चिंता को कभी बढ़ाते तो कभी ये इशारा देते रहे कि परिवार में सब ठीक है। फिलहाल इन सभी अफवाहों और दावों पर हाल ही विराम लग गया।

PunjabKesari

 

अभिषेक और ऐश्वर्या हाल ही बेटी आराध्या के स्कूल के फंक्शन में एक साथ पहुंचे। यही नहीं, इस दौरान अभिषेक पत्नी ऐश्वर्या राय को प्रोटेक्ट करते और उन्हें वेन्यू तक जाने में मदद करते नजर आए। अभिषेक और ऐश्वर्या का बॉन्ड काफी अच्छा दिख रहा है। अभिषेक और ऐश्वर्या के साथ अमिताभ बच्चन भी मौजूद थे। तीनों ने साथ में धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल का इवेंट अटेंड किया। ब्लैक कलर की ड्रेस में ऐश्वर्या राय अलग कार से स्कूल पहुंचीं। वहीं अमिताभ और अभिषेक बच्चन एक साथ दूसरी गाड़ी से आए पर स्कूल में तीनों साथ मिल गए।

PunjabKesari

इवेंट के दौरान अभिषेक ऐश्वर्या को प्रोटेक्ट करते दिखे, जिसकाऐश्वर्या को वेन्यू की ओर गाइड करते हुए अभिषेक ने उनकी कमर पर हाथ रखा हुआ था। अभिषेक का यह जेस्चर देख फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

PunjabKesari

इस बीच कुछ तस्वीरों में ऐश्वर्या राय बड़ी प्यार भरी नजरों से ससुर अमिताभ बच्चन को देख रही हैं। तस्वीरों में ऐसा लग रहा है कि दोनों काफी समय बाद एक दूसरे से मिल रहे हैं। ऐश ने ससुर जी संग काफी गपशप भी मारी। 

PunjabKesari

एक तस्वीर में हम अभिषेक बच्चन, अमिताभ बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन को एक साथ ही स्कूल में एंट्री मारते देख सकते हैं, तीनों एक साथ ही आराध्या का हौंसला बढ़ाने पहुंचे हैं।

PunjabKesari

इस तस्वीर में अभिषेक ऐश के दुपट्टे को संभाल रहे हैं। 

PunjabKesari


ऐश्वर्या को इस दौरान ब्लैक कलर के सूट में देखा गया। उन्होंने सूट के साथ फ्लॉवर प्रिंटेड दुपट्टा कैरी किया था।अपने लुक को उन्होंने लाउड रेड लिप्स्टिक से कंप्लीट किया। वहीं अभिषेक बच्चन को ब्लैक हुडी में देखा गया।अमिताभ बच्चन ग्रे कलर की जैकेट पहने नजर आए। 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News