मनोज कुमार की प्रार्थना सभा में भी गुस्सा कंट्रोल नहीं कर पाईं जया बच्चन, पास खड़ी महिला का जोर से झटका हाथ
Monday, Apr 07, 2025-10:37 AM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड के मशहूर एक्टर व डायरेक्टर मनोज कुमार अब इस दुनिया में नहीं रहे। उनका 4 अप्रैल की सुबह निधन हो गया। वहीं, बीते दिन 6 अप्रैल को दिवंगत की मुंबई में प्रार्थना सभा आयोजित की गई, जिसमें बॉलीवुड की कई जानी-मानी हस्तियों ने शिरकत की। वहीं, इस मौके पर दिग्गज एक्ट्रेस जया बच्चन भी दिवंगत एक्टर को श्रद्धांजलि देने पहुंची, जहां किसी बात को लेकर उनका गुस्सा भड़क गया। अब प्रार्थना सभा से एक्ट्रेस का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। तो आइए जानते हैं आखिर क्या है पूरा मामला।
क्या है वायरल वीडियो का सच?
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि जया बच्चन किसी से बातचीत कर रही थीं, तभी अचानक एक महिला उनके पास आती है और उनसे फोटो खिंचवाने की गुजारिश करती है। इसके साथ ही, महिला के साथ खड़ा एक व्यक्ति जया बच्चन का वीडियो भी बना रहा था। इस पर जया बच्चन का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने महिला को डांटते हुए उसे पीछे धकेल दिया। जया का चेहरा गुस्से से लाल दिखाई दिया और वह महिला से दूरी बनाने की कोशिश करती दिखीं।
वीडियो में देखा जा सकता है कि जया बच्चन को इस समय खासा गुस्सा आया, क्योंकि वह इस तरह की हरकत को एक प्रार्थना सभा में अनुचित मान रही थीं। उनके अनुसार, इस गंभीर और शोकपूर्ण माहौल में फोटो खिंचवाना और वीडियो बनवाना उनकी निजी भावना और परिस्थिति के साथ अनादर था।
इस वीडियो के वायरल होने के बाद, जया बच्चन को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाने लगा। कई यूजर्स ने कमेंट करते हुए कहा कि वह अक्सर अपनी भावनाओं को नियंत्रित नहीं कर पाती हैं और लोगों पर गुस्सा हो जाती हैं। कुछ लोगों ने यह भी सवाल उठाया कि जया बच्चन को इस तरह के व्यवहार के लिए इतना महत्व क्यों दिया जा रहा है। वहीं, कुछ यूजर्स का कहना था कि जया बच्चन का गुस्सा इस स्थिति में पूरी तरह से जायज था, क्योंकि प्रार्थना सभा में फोटो खिंचवाने और वीडियो बनाने का प्रयास गलत था।