''ऐस वेंचुरा'' एक्टर जॉन कैपोडिस का निधन, 83 की उम्र में कहा दुनिया को अलविदा
Friday, Jan 03, 2025-11:26 AM (IST)
मुंबई. मनोरंजन जगत से हाल ही में एक बुरी खबर सामने आई है। ऐस वेंचुरा और जनरल हॉस्पिटल में अपनी भूमिकाओं के लिए जाने जाने वाले दिग्गज एक्टर जॉन कैपोडिस अब इस दुनिया में नहीं रहे। उनका 83 वर्ष की आयु में निधन हो गया। हालांकि, अभी तक उनकी मौत का कोई कारण सामने नहीं आया है, लेकिन उनकी निधन की खबर से उनके चाहने वालों के बीच शोक की लहर दौड़ गई है।
1941 में शिकागो, इलिनोइस में जन्मे जॉन कैपोडिस ने 1964 से 1966 तक कोरियाई संघर्ष के दौरान अमेरिकी सेना में सेवा की। 1970 के दशक में उन्होंने एक्टिंग में डेब्यू किया। एबीसी धारावाहिक रयान्स होप में जॉन ने लॉयड लॉर्ड की भूमिका के साथ अपनी शुरुआत की, जहां वे छह एपिसोड में दिखाई दिए।
जॉन कैपोडिस की कई फेमस कार्यक्रमों में गेस्ट की भूमिकाएं शामिल थीं, जिनमें सीनफील्ड, सीएसआई, एलेन, अदर वर्ल्ड, नॉट्स लैंडिंग, लॉ एंड ऑर्डर, विल एंड ग्रेस, स्पेंसर: फॉर हायर, केट एंड एली, ऐज द वर्ल्ड टर्न्स, मूनलाइटिंग, मर्फी ब्राउन, मेलरोज प्लेस, मैड अबाउट यू, डायग्नोसिस मर्डर, सिक्स फीट अंडर, द वेस्ट विंग और मर्डर, शी रोट शामिल हैं।