करोड़ों की सेलिब्रिटी बेटी से प्रभास की शादी पक्की, हैदराबाद के बनेंगे दामाद! सब कुछ है सीक्रेट
Thursday, Mar 27, 2025-01:25 PM (IST)

मुंबई: स्टार्स की पर्सनल लाइफ हमेशी ही चर्चा में रहती है। खासकर स्टार्स की लव स्टोरी और शादी की बातें इंटरनेट पर चर्चा का विषय होती हैं। शादी के मामले में टॉलीवुड के हीरो प्रभास का नाम सबसे ऊपर है। 40 की उम्र पार कर चुके इस टॉलीवुड के मोस्ट एलिजिबल बैचलर की शादी न होने से सबकी नजरें उन पर टिकी हैं। अब एक बार फिर प्रभास अपनी शादी की खबरों को लेकर चर्चा में बने है। एक रिपोर्ट के मुताबिक प्रभास की शादी फिक्स हो गई है और यह सब सीक्रेट में हो रहा है।
बताया जा रहा है कि वह हैदराबाद के एक बड़े बिजनेसमैन की बेटी से शादी करने जा रहे हैं। कृष्णम राजू की पत्नी श्यामला देवी ने एक बड़े घर की लड़की देखकर प्रभास की शादी की तैयारियां शुरू कर दी हैं यह खबर वायरल हो रही है।वैसे प्रभास की शादी को लेकर अफवाहें नई नहीं हैं लेकिन ताजा जानकारी में कुछ सच्चाई हो सकती है ऐसा कुछ लोग कह रहे हैं।
दूसरी ओर प्रभास अपने फिल्मों में व्यस्त हैं। हाल ही में उन्हें कल्कि में देखा गया था। प्रभास बैक टू बैक शूटिंग्स में व्यस्त प्रभास जल्द ही एक और बड़ी फिल्म 'स्पिरिट' के सेट पर कदम रखने वाले हैं। उगादी के मौके पर इस प्रोजेक्ट को लॉन्च करने की योजना है।