कानूनी पचड़े में फंसी तमन्ना भाटिया,महादेव बैटिंग ऐप केस में ED ने एक्ट्रेस को  किया ग्रिल

Friday, Oct 18, 2024-09:56 AM (IST)

मुंबई: बाॅलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया इन दिनों कानूनी पचड़े में फंसी हुईं हैं। उनका नाम हाल ही में महादेव बेटिंग ऐप मामले में सामने आया है। इसे लेकर ED ने तमन्ना से पूछताछ की है। तमन्ना 17 अक्टूबर को गुवाहाटी में ईडी के सामने पेश हुईं और उनसे महादेव बैटिंग ऐप और ऑनलाइन गेमिंग को लेकर सवाल पूछे गए। सूत्रों के मुताबिक जांच एजेंसी ED द्वारा बुलाए जाने के बाद तमन्ना भाटिया अपनी मां के साथ गुवाहाटी पहुंचीं।

PunjabKesari

Tamannaah Bhatia पर आरोप है कि उन्होंने महादेव ऑनलाइन गेमिंग के सपोर्टिव बैटिंग ऐप यानी फेयरप्ले पर IPL मैचों को अवैध रूप से देखने को बढ़ावा दिया। इसी सिलसिले में ईडी ने एक्ट्रेस को तलब किया था। 

PunjabKesari


यह दूसरी बार है जब महादेव बैटिंग ऐप केस की आंच तमन्ना तक पहुंची है। इसी साल अप्रैल में फेयरप्ले ऐप पर आईपीएल मैचों को बढ़ावा देने के आरोप में महाराष्ट्र साइबर सेल द्वारा तलब किया गया था। अनुमान है कि इसमें 15 हजार करोड़ रुपये का घोटाला हुआ, जिसकी जांच जारी है

PunjabKesari

बता दें कि महादेव बैटिंग ऐप ने कथित तौर पर क्रिकेट टूर्नामेंट के ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर वायाकॉम 18 की अनुमति के बिना अवैध रूप से आईपीएल मैचों को स्ट्रीम किया था जिससे उन्हें भारी नुकसान हुआ था। वहीं तमन्ना भाटिया कथित तौर पर फेयरप्ले ऐप से जुड़ी थीं जिस वजह से 
वायाकॉम को 1 करोड़ का नुकसान हुआ था।


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News