कानूनी पचड़े में फंसा दग्गुबाती परिवार, होटल में तोड़फोड़ से जुड़ा है मामला
Monday, Jan 13, 2025-11:10 AM (IST)
मुंबई: साउथ सिनेमा और पुलिस केस के मामले कुछ ज्यादा ही चर्चा में बने हुए हैं। कुछ दिन पहले पुष्पा 2 फिल्म स्टार अल्लू अर्जुन हैदराबाद संध्या थिएटर्स में भगदड़ में महिला मौत मामले को लेकर कानूनी पचड़े में फंसे रहे। अब बाहुबली फेम अभिनेता राणा दग्गुबाती और उनके परिवार का नाम भी लीगल मामले में शामिल हो रहा है। खबर है कि हैदराबाद में एक होटल में गैरकानूनी तरीके से तोड़फोड़ को लेकर एक्टर और उनकी फैमिली के मेंबर्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है जिसमें राणा के चाचा और दिग्गज साउथ एक्टर वेंकटेश दग्गुबाती का नाम भी शामिल है।
यह मामला फिल्म नगर की एक जमीन से जुड़ा हुआ है। दग्गुबाती परिवार ने यह जमीन बिजनेसमैन नंद कुमार को पट्टे पर दी थी, जहां नंद कुमार ने डेक्कन किचन होटल शुरू किया था। इस जमीन को लेकर दोनों पक्षों के बीच काफी विवाद हुआ। अब नंद कुमार ने आरोप लगाया है कि दग्गुबाती परिवार के सदस्यों ने होटल में तोड़फोड़ की है। इसलिए एक्टर के परिवार के खिलाफ तोड़फोड़ के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है।
वर्कफ्रंट की बात करें तो साउथ सुपरस्टार राणा दग्गुबाती के इन दिनों एक्टर अपने ओटीटी शो 'द राणा दग्गुबाती शो' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। एक्टर का शो अमेजन प्राइम वीडियो पर नवंबर 2024 को स्ट्रीम किया गया था। साल 2024 में रजनीकांत स्टारर 'वेट्टियान' में भी नजर आए थे। दग्गुबाती अपनी अपकमिंग फिल्म 'संक्रांतिकी वस्तुनाम' के लिए तैयार हैं। यह फिल्म 14 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।