अदिति मुखर्जी की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत, थिएटर प्रोग्राम में शामिल होने के लिए घर से निकली थीं एक्ट्रेस

Wednesday, Nov 19, 2025-11:38 AM (IST)

मुंबई. मनोरंजन जगत से हाल ही में एक बुरी खबर सामने आई है। एक्ट्रेस अदिति मुखर्जी की रोड एक्सीडेंट में दर्दनाक मौत हो गई है। उनके निधन की खबर सामने आते ही इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है।

 

बताया जा रहा है कि अदिति नोएडा की गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी में होने वाले थिएटर प्रोग्राम में शामिल होने के लिए घर से निकली थीं और बीच रास्ते में उनकी कैब को एक वाहन ने टक्कर मार दी और इस भयानक हादसे में उनकी मौत हो गई। 


इलाज के दौरान गई जान
भयानक एक्सीडेंट में घायल होने के बाद अदिति को अफरा-तफरी में अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। जैसे ही अदिति के करीबी दोस्तों, परिवार और फैंस को उनकी निधन की खबर पता चली, सभी को बड़ा सदमा लगा है।  

बता दें, अदिति मुखर्जी दिल्ली के महिपालपुर में रहती थीं और वह अस्मिता थिएटर की पूर्व छात्रा थीं, जहां वो एक्टिंग सीख रही थी। इन दिनों वह मशहूर बॉलीवुड एक्टर आशुतोष राणा के साथ थिएटर नाटक कर रही थीं, लेकिन  इस बीच वह इस दुनिया को अलविदा कह गईं। उनके निधन की खबर अस्मिता थिएटर के डायरेक्टर अरविंद गौर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट के जरिए दी।

  


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News