सऊदी अरब बस दुर्घटना में 45 लोगों की मौत से टूटा चिरंजीवी का दिल, भगवान से की प्रार्थना
Tuesday, Nov 18, 2025-09:21 AM (IST)
मुंबई. सऊदी अरब में मदीना के पास उमरा यात्रियों से भरी बस डीजल टैंकर से टकरा गई, जिससे यह घटना तुरंत आग में बदल गई। इस घटना में कम से कम 45 भारतीयों की मौत हो गई। इस दिल दहला देने वाली घटना से एक बार फिर पूरा देश हिल गया है। इसी बीच मेगास्टार चिरंजीवी ने इस बस एक्सीडेंट में मारे गए भारतीय तीर्थयात्रियों के नुकसान पर दुख जाहिर किया है।
मेगास्टार ने व्यक्त की संवेदनाएं
चिरंजीवी ने हादसे में मरने वालों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा, 'हमारी सारी सहानुभूति और संवेदनाएं परिवारों के साथ हैं। हम भगवान से प्रार्थना करते हैं कि उनकी आत्मा को शांति मिले।'
पीएम मोदी ने भी जाहिर किया दुख
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने एक्स पर लिखा,'मदीना में भारतीय नागरिकों से जुड़ी दुर्घटना से मुझे गहरा दुख हुआ है। मेरी संवेदनाएं उन परिवारों के साथ हैं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है।'
