तमिल की 2 एक्ट्रेस ने एक दूसरे को पहनाया मंगलसूत्र, पैर छूकर लिया आशीर्वाद, वायरल हुआ वीडियो
Thursday, May 01, 2025-02:03 PM (IST)

मुंबई: भारत में इन दिनों शादी का सीजन चल रहा है। हर कोई अपने जीवनसाथी के साथ सात फेरे लेकर नई जिंदगी की शुरुआत कर रहा है। मनोरंजन जगत में शादियों की धूम देखने को मिल रही है। इस बीच तमिल एक्ट्रेस अश्वथी अग्निहोत्री और शेहनाज हुसैन ने एक दूसरे को मंगलसूत्र बांधने का वीडियो शेयर किया है। वीडियो में दोनों हसीनाएं कांजीवरम साड़ी पहनकर दुल्हन की तरह सजी हुई हैं।
वेडिंग वेन्यू, अटायर और जूलरी के साथ ही दोनों के गले में वरमाला और मंगलसूत्र देखकर हर कोई हैरान है। तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो की हकीकत हर कोई जानना चाहता है। दरअसल, यह रीयल नहीं बल्कि रील वीडियो है जो किसी सीरियल के शूट किया गया है।
वहीं हकीकत से अंजान कुछ लोग एक्ट्रेस को सुना भी रहे हैं एक यूजर ने तो हसीनाओं को लेस्बियन तक कह दिया जबकि दूसरे ने शुक्र मनाते हुए कहा कि दो लड़कों की लाइफ बच गई।
बता दें कि भले ही ये वेडिंग वीडियो फेक हो लेकिन इसके अंदर जो मंगलसूत्र दिखाया गया है वो एकदम असली और साउथ की परंपरा को दिखाता है। वहीं एक्ट्रेस अश्वथी अग्निहोत्री की शादी 2 साल पहले 2022 में ही हो चुकी है।