Yuzvendra Chahal और RJ Mahvash की बढ़ीं नजदीकियां, इंटरनेट पर नया वीडियो हुआ वायरल
Sunday, Apr 20, 2025-12:18 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और आरजे महवश इन दिनों लगातार सुर्खियों में हैं। चहल का धनश्री वर्मा से अलग होने के बाद अब महवश के साथ उनका नाम जोड़ा जा रहा है। सोशल मीडिया पर दोनों की एक्टिविटी देखकर लोग इनकी नजदीकियों को लेकर कयास लगाने लगे हैं। कभी दोनों की साथ में तस्वीरें वायरल होती हैं, तो कभी एक-दूसरे की पोस्ट पर कमेंट्स नजर आते हैं।
मैच के दौरान भी दिखा खास बॉन्ड
मैच के दौरान भी आरजे महवश स्टेडियम से चहल को मोटिवेट करती और चीयर करती दिखाई देती हैं। उनकी ये मौजूदगी और सपोर्ट देखकर लोगों का ध्यान इनकी केमिस्ट्री की ओर खिंचता है। कई फैंस का कहना है कि ये सिर्फ दोस्ती नहीं, कुछ और है।
एयरपोर्ट पर साथ दिखे दोनों, वीडियो वायरल
हाल ही में युजवेंद्र चहल और महवश को एक बार फिर साथ में देखा गया। सोशल मीडिया पर इनका एयरपोर्ट वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में चहल दो सूटकेस लिए नजर आते हैं, वहीं महवश कैजुअल लुक में स्टाइलिश अंदाज में दिखाई दे रही हैं। चहल पिंक टी-शर्ट में हैं, जबकि महवश शॉर्ट्स और ओवरसाइज़्ड जैकेट पहने नजर आईं। दोनों साथ चलते हुए बातचीत करते दिखते हैं और काफी खुश भी नजर आ रहे हैं।
पब्लिक अपीयरेंस से बढ़ी अफवाहें
वीडियो में चहल महवश से कुछ कहते हैं और वह आगे बढ़ जाती हैं। इस पूरे पल को देखकर लोग यही सोच रहे हैं कि शायद दोनों अपने रिलेशनशिप को धीरे-धीरे सामने लाने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि अभी तक दोनों ने एक-दूसरे को सिर्फ 'अच्छा दोस्त' ही बताया है, लेकिन सोशल मीडिया पर फैंस इस बात को मानने को तैयार नहीं हैं।
फैंस कर रहे हैं ऑफिशियल अनाउंसमेंट का इंतजार
अब जब बार-बार दोनों को साथ देखा जा रहा है और सोशल मीडिया पर इनकी बॉन्डिंग खुलकर सामने आ रही है, तो फैंस के बीच भी एक्साइटमेंट बढ़ गई है। लोग इस बात का इंतजार कर रहे हैं कि कब ये दोनों अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल करेंगे।