Bollywood news: Genelia का इन तीन 'R' वालों के लिए धड़का दिल, फ्लॉन्ट किया टैटू, जानिए कौन हैं ?

Saturday, Jul 20, 2024-06:51 PM (IST)

मुंबई:  एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा बॉलीवुड की एक प्रसिद्ध अदाकारा हैं। वह अपनी फिल्मों के माध्यम से काफी पसंदीदा हुई हैं। हालांकि, वे अब फिल्मों से दूर रह रही हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहती है।उनके फैंस उन्हें बहुत पसंद करते हैं। हाल ही में जेनेलिया ने सोशल मीडिया परअपनी लेटेस्ट फोटो शेयर की जिन्हे फैंस ने खूब पसंद किया।

PunjabKesari

एक्ट्रेस ने मेहंदी से लिखे   'इन तीन 'आर' का मतलब बताया पति रितेश देशमुख और उनके दो बेटों रियान और राहिल है। इस मेहंदी टैटू वाली फोटो को शेयर कर एक्ट्रेस अपनी फैमिली के प्रति प्यार का इजहार कर रही है, जिससे पता चलता है वह अपने परिवार और बच्चों से बेहद प्यार करती हैं।शेयर की गई ये फोटो सोशल मीडिया, यूजर्स का दिल जीत रही है। लोग उन्हें परफेक्ट एक्ट्रेस कह रहे हैं. जो काम के साथ साथ अपनी पर्सनल लाइफ भी बखूबी मैनेज करती हैं।

PunjabKesari

जानकारी के लिए बता दें कि, जेनेलिया और रितेश देशमुख ने 9 साल तक एक दूसरे को डेट किया. फिर 3 फरवरी 2012 को शादी के बंधन में बंध गए. कपल ने पहले पारंपरिक मराठी रीति रिवाज से और फिर ईसाई रीति-रिवाज से शादी की सभी रस्में निभाई.शादी के दो साल बाद जेनेलिया ने 2014 में अपने पहले बेटे रियान को जन्म दिया. फिर 2016 में दूसरे बेटे राहिल को जन्म दिया


Content Editor

Shivani Soni

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News