68 साल पुरानी ड्रेस पहन कान्स के रेड कार्पेट पर छाईं जाह्नवी कपूर,  इंग्लिश मेम वाले लुक से बना लिया सबको दीवाना

Thursday, May 22, 2025-01:25 PM (IST)

मुंबई. एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने बहुत कम उम्र में ही फैंस और इंडस्ट्री में अपनी दमदार पहचान बना ली है। फैशन से लेकर फिल्मों तक अपने हर अंदाज से हमेशा जाह्नवी फैंस का दिल चुराती नजर आती हैं। हाल ही में जाह्नवी ने  कान फिल्म फेस्टिवल में अपने शानदार लुक्स और स्टाइल से हर किसी को अपना दीवाना बना लिया। इसके बाद अब उन्होंने कान्स में अपनी तीसरी  प्रेजेंस दी और एक बार फिर अपने लुक्स को लेकर लाइमलाइट बटोर रही हैं।

SaveClip

कान्स के रेड कार्पेट में अपनी तीसरे प्रेजेंस के दौरान जाह्नवी कपूर ने 1957 के क्रिश्चियन डायर क्रिएशन के साथ विंटेज ग्लैमर लुक को फ्लॉन्ट किया, जो हर किसी के दिलों पर छा गया। एक्ट्रेस के इस लुक में विंटेज हॉलीवुड ग्लैमर की झलक साफ दिखाई दे रही हैं। हल्की कर्व्ड नेकलाइन और स्लीवलेस, बॉडी-हगिंग सिल्हूट जाह्नवी की विंटेज डायर ड्रेस को ग्रेसफुल बना रही है। साथ ही ड्रेस के सेंटर में रखा गया एक सिल्वर ब्रोच स्पार्कल एड कर रहा है।


View this post on Instagram

A post shared by Rhea Kapoor (@rheakapoor)

जाह्नव कपूर की यह ड्रेस क्रिश्चियन डायर (Christian Dior) द्वारा डिजाइन की गई क्लासिक ब्लैक स्लब ड्रेस है। इस ड्रेस में एक्ट्रेस इंग्लिश मेम जैसी लग रही हैं। इस ड्रेस के साथ उन्होंने मिनिमल एक्सेसरीज, डायमंड स्टड इयररिंग्स पहने, जो ब्रोच के साथ मैच कर रह है।


  SaveClip


रिया कपूर द्वारा स्टाइल किया गया जाह्नवी कपूर का यह लुक सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इन तस्वीरों को रिया ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है और इसके कैप्शन में लिखा- "आज कान में जाह्नवी कपूर के साथ प्रेस के लिए क्रिश्चियन डायर 1957 हाउते कॉउचर ब्लैक स्लब सिल्क ड्रेस में।"


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News