''आधी रात को कोई मेरे कमरे में घुसने की कोशिश कर रहा था'', एक्ट्रेस मौनी रॉय ने किया चौंकाने वाला खुलासा

Tuesday, Apr 29, 2025-12:51 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : बॉलीवुड की खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेस मौनी रॉय बहुत जल्द बड़े पर्दे पर ‘भूतनी’ बनकर दर्शकों को डराने और हंसाने दोनों के लिए तैयार हैं। उनकी आने वाली फिल्म ‘द भूतनी’ एक हॉरर-कॉमेडी है, जो 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में मौनी के साथ संजय दत्त, सनी सिंह, पलक तिवारी और आसिफ खान भी नजर आएंगे। फिल्म के डायरेक्टर सिद्धांत कुमार सचदेवा हैं, और इसमें मौनी एक भूतनी का किरदार निभा रही हैं जो 'वर्जिन नाम के पेड़' पर रहती है। फिल्म में डर के साथ-साथ भरपूर हंसी और मस्ती का तड़का लगाया गया है।

इंटरव्यू में किया डरावना खुलासा

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान मौनी रॉय ने अपने साथ हुए एक भयानक अनुभव को शेयर किया, जिसने उन्हें काफी डरा दिया था। मौनी ने बताया कि एक बार जब वह एक छोटे शहर के होटल में रुकी थीं, तब किसी अजनबी ने उनके कमरे में घुसने की कोशिश की। मौनी ने कहा, 'मुझे ठीक से याद नहीं है वो कौन सा शहर था, लेकिन मैं अपने मैनेजर के साथ एक होटल में रुकी थी। किसी ने होटल की चाबी चुरा ली थी और वह हमारे कमरे का दरवाजा खोलने की कोशिश कर रहा था। जैसे ही हमें कुछ गड़बड़ महसूस हुआ, हम दोनों चिल्लाने लगे।'

View this post on Instagram

A post shared by mon (@imouniroy)

रिसेप्शनिस्ट का जवाब चौंकाने वाला था

मौनी ने आगे बताया, 'हमने रिसेप्शन पर फोन किया तो उन्होंने कहा कि शायद हाउसकीपिंग होगी। लेकिन मेरा सवाल था कि कौन सी हाउसकीपिंग रात के 12:30 बजे बिना दरवाजा खटखटाए कमरे का दरवाजा खोलने की कोशिश करती है?'

फिल्म में निभाया भूतनी का किरदार

फिल्म 'द भूतनी' में मौनी रॉय एक मजेदार लेकिन डरावनी भूतनी के रोल में नजर आएंगी, वहीं संजय दत्त इस फिल्म में एक ओझा के किरदार में दिखेंगे। फिल्म में कॉमेडी, हॉरर और एक्शन का तगड़ा कॉम्बिनेशन है, जो दर्शकों को भरपूर एंटरटेन करेगा।

 


Content Editor

Mehak

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News