घरवाले चाहते थे अपनी ही जाति में शादी करें..लिन संग रणदीप हुड्डा की शादी के खिलाफ था परिवार, ''जाट'' एक्टर का चौंकाने वाला खुलासा
Wednesday, Apr 16, 2025-03:06 PM (IST)

मुंबई. एक्टर रणदीप हुड्डा इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘जाट’ में निभाए गए दमदार किरदार को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म को दर्शकों की मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही हैं। ऐसे में एक्टर जगह-जगह इंटरव्यू देकर फिल्म को प्रमोट करते नजर आ रहे हैं। इसी बीच अब एक इंटरव्यू में रणदीप ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कुछ खुलासे किए हैं।
रणदीप ने बताया, "मेरे माता-पिता भी चाहते थे कि मैं जाट लड़की से शादी करूं। दरअसल, हमारे समाज में अपनी जाति में ही शादी करने की परंपरा है। मैं अपने परिवार का पहला व्यक्ति हूं जिसने नॉन-जाट से (जाति से बाहर जाकर) शादी की है। यही वजह थी कि शुरू में कुछ दिक्कतें आईं, लेकिन समय के साथ सब ठीक हो गया।”
इसी बातचीत में रणदीप ने यह भी बताया कि वे शुरू में शादी के बिल्कुल भी पक्ष में नहीं थे। उन्होंने अपनी निजी सोच को शेयर करते हुए कहा, "स्कूल के दिनों में मैं बहुत उदास रहता था। मुझे लगता था कि इस दुनिया में मैं किसी ऐसे बच्चे को नहीं लाना चाहता जो मेरी तरह की स्कूली शिक्षा से गुजरे। इसलिए उस समय मेरी शादी को लेकर कोई योजना नहीं थी। लेकिन समय के साथ हालात बदले और लिन के साथ मेरी मुलाकात हो गई। मैं अब बहुत खुश हूं कि हमने एक-दूसरे का साथ चुना।"
उन्होंने हंसते हुए कहा, "शायद मैंने शादी देर से की क्योंकि मेरे पास सरकारी नौकरी नहीं थी!"
पारंपरिक अंदाज़ में हुई थी शादी
बता दें, रणदीप हुड्डा और लिन की शादी इम्फाल, मणिपुर में पारंपरिक मणिपुरी रीति-रिवाजों के साथ संपन्न हुई थी। शादी की तस्वीरें और वीडियोज़ सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं।