ब्लैक साड़ी में नुसरत भरूचा ने दिखाईं दिलकश अदाएं,तस्वीरों से नहीं हटेगी नजर
Friday, Nov 06, 2020-10:31 AM (IST)

मुंबई: बाॅलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा एक्टिंग के साथ-साथ अपने लुक्स को लेकर भी चर्चा में रहती हैं। नुसरत भरूचा आए दिन सोशल मीडिया अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।
एक बार फिर उन्होंने अपनी कुछ दिलकश तस्वीरें शेयर की है, जिन्हें देखकर आपकी नजरें उन पर टिक जाएंगी।
सामने आई तस्वीरों में नुसरत ब्लैक कलर की साड़ी में दिख रही हैं। इसके साथ उन्होंने ब्लैक कलर के बैकलेस ब्जाउज कैरी किया था। चोकर, मिनिमल मेकअप उनके लुक को परफेक्ट बना रहे हैं। नुसरत की ये तस्वीरें सोशल साइट पर धड़ले से वायरल हो रही हैं। फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो नुसरत भरूचा फिल्म 'छलांग' में नजर आएंगी।। इस फिल्म में उनके साथ राजकुमार राव होंगे। इसके अलावा वह फिल्म 'हुड़दंग' में नजर आएंगी। इस फिल्म में उनके साथ सनी कौशल और विजय वर्मा होंगे।