पूलसाइड स्विमसूट पहन क्रिस्टीना एगुइलेरा ने दिखाया अपना स्लिम फिट लुक, सोशल मीडिया पर छाईं तस्वीरें
Sunday, Aug 24, 2025-06:16 PM (IST)

बॉलीवुड डेस्क. हॉलीवुड सिंगर और परफॉर्मर क्रिस्टीना एगुइलेरा ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर अपने ग्लैमरस लुक से तहलका मचा दिया है। 44 वर्षीय इस पॉप सिंगर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ बोल्ड तस्वीरें और बिहाइंड-द-सीन तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वह पूलसाइड पर एक शानदार फोटोशूट कराती नजर आ रही हैं।
रेड स्विमसूट में दिखा स्टनिंग लुक
इस फोटोशूट में क्रिस्टीना ने रेड कलर का वन-शोल्डर स्विमसूट पहना, जो उनके टोन्ड फिगर को खूबसूरती से हाईलाइट कर रहा है। इस स्विमसूट में बाईं ओर ऊपर की तरफ गोल्डन एम्बेलिशमेंट था, जो पूरे लुक में चार चांद लगा रहा है।
उन्होंने अपने इस लुक को न्यूड कलर की हाई हील्स और स्टाइलिश सनग्लासेस के साथ कंप्लीट किया। पूलसाइड की धूप में खड़े होकर उन्होंने जिस अंदाज़ में पोज दिए, उसने फैंस को दीवाना बना दिया।
क्रिस्टीना ने अपने इस बोल्ड और ग्लैमरस लुक को छोटे गोल्ड इयररिंग्स के साथ सिंपल रखा।
पिछले कुछ समय से क्रिस्टीना का नाम Ozempic (एक वजन घटाने वाली दवा) और प्लास्टिक सर्जरी से जुड़ी अफवाहों में रहा है। 2024 में उनके फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन को देखकर फैंस के बीच चर्चा तेज हो गई थी कि क्या उन्होंने किसी दवा या प्रक्रिया का सहारा लिया है। हालांकि, क्रिस्टीना ने कभी इन अटकलों की पुष्टि नहीं की है। वह अक्सर अपने आत्मविश्वास और मेहनत के जरिए अपने लुक को लेकर बयान देती हैं।