काइली और बेला हदीद संग हैली बीबर की आउटिंग, लेटेस्ट तस्वीरों में किलर फिगर फ्लाॅन्ट करती दिखीं हसीनाएं

Thursday, Aug 14, 2025-02:49 PM (IST)

लंदन: पाॅप स्टार जस्टिन बीबर की पत्नी हैली बीबर अपने लुक्स को लेकर चर्चा में रहती हैं। हाल ही में हैली को अपनी दोस्तों के साथ शाम बिताते हुए देखा गया। इस दौरान हैली के साथ काइली जेनर और बेला हदीद भी थीं।

PunjabKesari

लुक की बात करें तो हेली ब्लैक एंड व्हाइट पोल्का-डॉट ड्रेस में अपना किलर फिगर फ्लाॅन्ट करती दिखीं। हैली रेस्तरां पहुंचते समय काइली का हाथ थामे मुस्कुरा रही थीं। जस्टिन की वेडिंग रिंग उनके बाएं हाथ में बाकी एक्सेसरीज़ के साथ चमक रही थी। मिनिमल मेकअप और शेड्स हेली के लुक को परफेक्ट बना रहे हैं। 

PunjabKesari

वहीं बेला ने अपने सुपरमॉडल फिगर को एक टाइट-फिटिंग ब्लैक कॉकटेल ड्रेस में सजाया, जिसमें स्क्वायर नेकलाइन थी और जिसकी हेमलाइन घुटनों से थोड़ी नीचे तक थी।

PunjabKesari

अपने नए ब्लॉन्ड बालों को सलीके से अपडू में बांधकर, उन्होंने लुक को एक कफ ब्रेसलेट के साथ पूरा किया, जो उनकी एक बांह पर बीच तक पहना हुआ था।

PunjabKesari

दूसरी ओर काइली पूरी तरह से एक बोल्ड अंदाज़ में नज़र आईं। उन्होंने एक पीकाबू ब्लैक ड्रेस पहनी थी जिसमें उनका क्लीवेज और टोंड मिडरिफ़ साफ़ झलक रहा था। फैंस हसीनाओं की ये तस्वीरें काफी पसंद कर रहे हैं। 
 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News