अदा शर्मा ने शेयर की Kumbh Mela 2025 की खूबसूरत तस्वीरें, फैंस बोले- अति सुंदर

Tuesday, Jan 21, 2025-05:11 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : अदा शर्मा ने हाल ही में उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महा कुम्भ मेला 2025 में एक यादगार उपस्थिति दर्ज की। इस इवेंट में सिर्फ उन्होंने भाग नहीं लिया, बल्कि शिव तांडव स्त्रोत का एक शानदार लाइव प्रदर्शन किया, जिसे देखकर दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। अभिनेत्री ने जब "हर हर महादेव" और "भारत माता की जय" के उद्घोष के साथ अपनी प्रस्तुति को समाप्त किया, तो दर्शकों से जोरदार तालियों की गूंज सुनाई दी।

महाकुम्भ से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें अदा शर्मा को भजन का गायन करते हुए देखा गया। अभिनेत्री ने यह वीडियो अपने Official इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया, साथ ही कुम्भ मेला में अपनी पहली यात्रा के दौरान खींची गई तस्वीरों को भी पोस्ट किया।

View this post on Instagram

A post shared by Adah Sharma (@adah_ki_adah)

20 जनवरी, सोमवार को आदाह शर्मा ने महाकुम्भ मेला से कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें उन्होंने तीर्थ स्थल और उत्सव को दर्शकों के साथ साझा किया।

अदा ने अपनी पोस्ट में लिखा, 'महाकुम्भ 2025। एक अभिनेता के रूप में हम अक्सर कैमरे के सामने रहते हैं और हर जगह तस्वीरें खींचते हैं, लेकिन पिछले 2 सालों से मैं कोशिश कर रही हूं कि पल का अनुभव पूरी तरह से लूं। यह मेरा पहला कुम्भ था, इसलिए मैंने तय किया कि मैं इस पल का आनंद लूंगी और हर अनुभव को याद रखने के बजाय उस पल में जीने की कोशिश करूंगी।" अदा ने संकेत दिया कि वह जल्द ही इस साल एक और कुंभ मेला के लिए प्रयागराज का दूसरा दौरा कर सकती हैं।

कुम्भ मेला 13 जनवरी को प्रयागराज में शुरू हुआ था, जिसमें लाखों श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान करने पहुंचे थे। यह मेला 26 फरवरी तक चलेगा, और आने वाले दिनों में और भी अधिक श्रद्धालुओं के आने की संभावना है।

View this post on Instagram

A post shared by Adah Sharma (@adah_ki_adah)

अदा शर्मा, जिनकी हाल ही में फिल्म 'द केरल स्टोरी' रिलीज़ हुई, एक बहुमुखी अभिनेत्री के रूप में अपनी पहचान बना चुकी हैं। उन्होंने 'रीता सान्याल', 'सनफ्लावर 2', और 'बस्तर' जैसी फिल्मों में भी बेहतरीन अभिनय किया है। एक हालिया बातचीत में आदाह ने बताया कि उनकी कुछ फिल्मों के सीक्वल भी पाइपलाइन में हैं।


 


Content Editor

Mehak

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News