Maha Kumbh 2025: अदा शर्मा करेंगी लाइव शिव तांडव स्तोत्रम् का पाठ, अमिताभ बच्चन समेत कई सितारे होंगे शामिल

Tuesday, Jan 14, 2025-12:04 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : महाकुंभ 2025 का शुभारंभ हो चुका है। हर 12 साल में होने वाला यह भव्य आयोजन इस बार प्रयागराज में आयोजित किया गया है। प्रशासन ने इस ऐतिहासिक आयोजन को खास और यादगार बनाने के लिए बड़े स्तर पर तैयारियां की हैं। संगम क्षेत्र को पूरी तरह से टेंट सिटी में बदल दिया गया है, जहां करोड़ों श्रद्धालु दिव्य स्नान के लिए जुटेंगे।

बॉलीवुड सितारों का योगदान

इस बार महाकुंभ में बॉलीवुड सितारे भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। मशहूर अभिनेत्री अदा शर्मा पहली बार शिव तांडव स्तोत्र का लाइव पाठ करेंगी। इसके अलावा, अमिताभ बच्चन समेत कई बॉलीवुड कलाकारों को इस आयोजन में शामिल होने का निमंत्रण दिया गया है।

PunjabKesari

संगीतमय कार्यक्रमों की झलक

महाकुंभ में श्रद्धालुओं के लिए बड़े पैमाने पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं।

शंकर महादेवन की टीम ओपनिंग डे पर अपनी प्रस्तुति देगी। साधना सरगम 26 जनवरी को, शान 27 जनवरी को, और रंजनी व गायत्री 31 जनवरी को प्रस्तुति देंगे। कैलाश खेर 23 फरवरी को अपना शो करेंगे। मोहित चौहान 24 फरवरी को ग्रैंड फिनाले शो के साथ महाकुंभ के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का समापन करेंगे। इसके अलावा, हंसराज हंस, हरिहरण, और कविता कृष्णमूर्ति जैसे दिग्गज कलाकार भी अपनी प्रस्तुतियों से महाकुंभ को सजाएंगे।

प्रमुख आयोजन स्थल

सभी सांस्कृतिक कार्यक्रम गंगा पंडाल में आयोजित किए जाएंगे, ताकि हर श्रद्धालु इस दिव्य अनुभव का हिस्सा बन सके।

PunjabKesari

श्रद्धालुओं का अपार जनसैलाब

इस बार अनुमान लगाया जा रहा है कि महाकुंभ में देश-विदेश से करीब 40 करोड़ श्रद्धालु दिव्य स्नान और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए आएंगे।

महाकुंभ का समय और समापन

महाकुंभ का आयोजन 13 जनवरी 2025 से शुरू होकर 26 फरवरी 2025 तक चलेगा। इसका समापन महाशिवरात्रि के दिन होगा।

PunjabKesari

महाकुंभ 2025 का यह आयोजन न केवल श्रद्धा और आस्था का संगम है, बल्कि भारतीय संस्कृति और परंपराओं की भव्य झलक भी प्रस्तुत करता है।

 


Content Editor

Mehak

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News