VIDEO: अपनी ही बारात में जमकर नाचे आदित्य नारायण, पिता उदित ने लुटाए नोट
Wednesday, Dec 02, 2020-12:35 PM (IST)
मुंबई. बॉलीवुड के मशहूर सिंगर आदित्य नारायण अपनी गर्लफ्रेंड श्वेता अग्रवाल 1 दिसंबर को शादी के बंधन में बंध चुके हैं। सोशल मीडिया पर कपल की शादी के वीडियोज और फोटोज खूब वायरल हो रही हैं। इसी बीच आदित्य की शादी ये वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें सिंगर अपनी मम्मी-पापा के साथ जमकर नाच रहे हैं।
ये वीडियो आदित्य की बारात के समय का है, जब वो अपनी दुल्हनिया को लेने जा रहे हैं। इस वीडियो में आदित्य ढोल की बीट पर अपनी फैमिली और फ्रेंड्स संग जमकर नाच रहे हैं। उनके पापा उदित नारायण इस दौरान नोट लुटाते नजर आ रहे हैं। वहीं सिंगर की मां दीपा भी खूब नाच रही हैं और अपने बेटे के सिर से नजर उतार रही हैं, कि उनके बेटे को किसी की नजर न लगे। बारात में वाकई परिवार की खुशी में देखने लायक है।
ये वीडियो सोशस साइट्स पर लोगों का खूब ध्यान खींच रहा है और फैंस आदित्य को कमेंट कर शादी की बधाईंया दे रहे हैं।
आदित्य और श्वेता की लव स्टोरी की बात करें तो कपल की पहली मुलाकात 2010 की हॉरर फिल्म 'शापित' के सेट पर हुई थी। उसके बाद ये दोनों एक दूसरे को डेट करने लगे। 10 साल तक डेटिंग के बाद कपल ने 1 दिसंबर को हमेशा एक दूसरे के साथ रहने की कस्में खाईं।