पिंक फ्राॅक..हैट लगाए एकदम डाॅल सी लगी आदित्य नारायण की बेटी, नानी की गोद में बैठी त्विषा पर फैंस ने बरसाया खूब प्यार

Wednesday, Aug 31, 2022-03:45 PM (IST)

मुंबई: बाॅलीवुड सिंगर आदित्य नारायण और उनकी एक्ट्रेस पत्नी  श्वेता अग्रवाल की दुनिया अब उनकी नन्हीं प्रिंसेस त्विषा नारायण के इर्द-गिर्द घूमती है। कपल आए दिन बेटी त्विषा की तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करता रहता है।

PunjabKesari

त्विषा की तस्वीरें सामने आते ही मिनटों में वायरल हो जाती हैं। हाल ही में  श्वेता ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी बेटी त्विषा की  एक प्यारी सी तस्वीर पोस्ट की। तस्वीर में त्विषा नानी की गोद में बैठ दिख रही हैं।

PunjabKesari

लुक की बात करें तो वह पिंक फ्राॅक पहने बेहद क्यूट लग रही हैं। इस दौरान त्विषा ने फ्राॅक से मैचिंग हैट भी लगाई है। नानी की गोद में बैठी त्विषा एकदम डाॅल सी लग रही हैं। इसके साथ श्वेता ने लिखा-नानी। 

PunjabKesari

इसके अलावा आदित्य ने भी इंस्टा पर अपनी लाडो रानी की एक क्यूट सी तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में त्विषा बेड पर बैठी नजर आ रही हैं। ब्लू आउटफिट के साथ दो पोनीटेल किए वह बेहद ही प्यारी लग रही है। त्विषा की बड़ी-बड़ी सी आंखें और गोलू मोलू सा चेहरा फैंस का खूब दिल जीत रहा है। त्विषा की इस क्यूट सी तस्वीर पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं।

View this post on Instagram

A post shared by Shweta Agarwal Jha (@shwetaagarwaljha)


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News