ऑफ व्हाइट फ्रॉक में डॉल सी बनकर विंलडन मैच देखने पहुंची उर्वशी रौतेला, पर्स पर लटकाई लबूबू डॉल्स ने खींचा हर किसी का ध्यान
Monday, Jul 14, 2025-01:05 PM (IST)

मुंबई. सोशल मीडिया पर इन दिनों लबूबू डॉल का खूब ट्रेंड चल रहा है। अब तक कई जाने माने सेलिब्रेटीज भी इस लबूबू डॉल के साथ स्पॉट हो चुके हैं और साथ सोशल मीडिया पर भी इसके साथ पोस्ट कर चुके हैं। इसी बीच अब एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला को भी इस डॉल के साथ देखा गया। उर्वशी एक नहीं, बल्कि 4-4 डॉल एक साथ फ्लॉन्ट करती नजर आईं और उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।
दरअसल, उर्वशी रौतेला हाल ही में विंबलडन महिला सिंगल का फाइनल मैच देखने लंदन पहुंची, जहां से उन्होंने बैक-टू-बैक अपनी कई तस्वीरें शेयर कीं। शेयर की गई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि इस दौरान उर्वशी ऑफ व्हाइट फ्रॉक में बेहद प्यारी डॉल सी लगीं।
न्यूड मेकअप और मैसी हेयरस्टाइल से उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया और हाथ में ड्रेस से मैचिंग वॉच लगाई।
इस दौरान एक्ट्रेस ने अपने लुक से तो सबका दिल जीता ही, साथ ही साथ उनके बैग पर लटके लबूबू डॉल्स ने भी फैंस का ध्यान अपनी ओर खूब खींचा।
उर्वशी ने एक नहीं, बल्कि चार लबूबू डॉल बैग पर लगाईं, जो देखने के बेहद प्यारी थी। सोशल मीडिया पर इन तस्वीरों को देखने के बाद फैंस एक्ट्रेस के लुक की खूब तारीफ कर रहे हैं और उनकी लबूबू डॉल्स को लेकर भी खूब टिप्पणियां कर रहे हैं।
काम की बात करें तो उर्वशी रौतेला को इस साल रिलीज हुई फिल्म 'डाकू महाराज' में देखा गया था।