बेटी संग लंदन ट्रिप से लौटे रणबीर-आलिया, पापा के सीने से चिपकी दिखी राहा
Tuesday, Jul 15, 2025-11:08 AM (IST)

मुंबई: बाॅलीवुड कपल रणबीर कपूर, आलिया भट्ट बेटी राहा के साथ लंदन में वेकेशन एंजाॅय कर रहे थे।वहां उन्होंने कुछ फैंस के साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं और अपने व्यस्त शेड्यूल से थोड़ा वक्त निकालकर छुट्टी का आनंद लिया। वहीं अब कपल लंदन ट्रिप से लौट आया है। 14 जुलाई को कपूर परिवार को मुंबई के एक प्राइवेट एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। हालांकि, एयरपोर्ट के बाहर मौजूद पैपराज़ी से उन्होंने कोई बातचीत नहीं की और सीधे कार में बैठकर वहां से निकल गए।
गौरतलब है कि सेफ अली खान पर हुए हमले की घटना के बाद, रणबीर और आलिया ने मीडिया से अपनी बेटी राहा की फ्रंट फेस तस्वीरें न लेने की विनती की थी। इस रिक्वेस्ट का सम्मान करते हुए पैप्स ने भी राहा की सामने से कोई तस्वीर क्लिक नहीं की और उनकी प्राइवेसी का ख्याल रखा।
सामने आई तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि मुंबई एयरपोर्ट पर रणबीर कपूर ने अपनी बेटी राहा को प्यार से गोद में थामे रखा। दो साल की राहा पापा के सीने से चिपके हुए कैमरे की तरफ पीठ किए हुए थी जिससे उनकी प्राइवेसी बनी रही।
वहीं आलिया भट्ट डेनिम जैकेट पहने हुए बेहद कैज़ुअल और स्टाइलिश लुक में दिखीं। दोनों ने सनग्लासेस पहने हुए थे जिससे ट्रैवल के दौरान उनका लुक और भी स्मार्ट नजर आ रहा था।
आमतौर पर आलिया भट्ट ही छुट्टियों की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करती हैं, लेकिन इस बार उन्होंने कोई भी फोटो पोस्ट नहीं की। हालांकि, सोशल मीडिया पर कपल की दो अलग-अलग तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें वे लंदन में एक फैन के साथ पोज़ देते नजर आ रहे थे।
काम की बात करें तोरणबीर कपूर की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘रामायण’ का टीज़र कुछ ही दिन पहले रिलीज़ हुआ है। टीज़र की शुरुआत ब्रह्मा, विष्णु और शिव इस त्रिदेव से होती है जो सृष्टि के रचयिता, पालक और संहारक हैं।टीज़र में शानदार एनीमेशन के साथ रामायण के प्रमुख पात्रों का परिचय दिया गया है।भगवान राम की भूमिका में रणबीर कपूर दमदार नजर आ रहे हैं। सीता के रूप में साई पल्लवी एक शांत और दिव्य छवि में दिखाई देती हैं।वहीं रावण की भूमिका निभा रहे हैं यश जिनका लुक और एंट्री दोनों ही काफी प्रभावशाली हैं। इसके अलावा फिल्म में सनी देओल, रवि दुबे भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।
इसके अलावा रणबीर कपूर और आलिया भट्ट इन दिनों अपनी फिल्म ‘लव एंड वॉर’ की शूटिंग में बिजी हैं। यह फिल्म संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बन रही है। फिल्म में उनके साथ विक्की कौशल भी हैं।