दिलजीत दोसांझ के चंडीगढ़ कॉन्सर्ट से पहले फिर जारी हुई एडवाइजरी, बच्चों को मंच पर बुलाने और शराब वाले गानों पर लगी रोक

Friday, Dec 13, 2024-02:53 PM (IST)

मुंबई. अपने दिल-इलुमिनाती कॉन्सर्ट को लेकर चर्चा में पंजाबी सिंगर व एक्टर दिलजीत दोसांझ को एक बार फिर नोटिस मिला है। तेलंगाना सरकार के बाद अब चंडीगढ़ बाल अधिकार संरक्षण आयोग (CCPCR) ने दिलजीत को उनके अपकमिंग कॉन्सर्ट को लेकर एक एडवाइजरी जारी की है। इस एडवाइजरी में भी सिंगर को उन गानों को परफॉर्म करने से मना किया गया है, जो शराब या अल्कोहल को बढ़ावा देते हैं। 


पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ अपने हिट गानों और शानदार परफॉर्मेंस के लिए प्रसिद्ध हैं। 14 दिसंबर को चंडीगढ़ में होने वाले उनके कॉन्सर्ट से पहले, चंडीगढ़ बाल अधिकार संरक्षण आयोग (CCPCR) ने एक एडवाइजरी जारी की है। इस एडवाइजरी में दिलजीत से उन गानों को परफॉर्म करने से मना किया गया है, जो शराब या अल्कोहल को बढ़ावा देते हैं। इनमें उनके प्रसिद्ध गाने पटियाला पैग, 5 तारा ठेके, और केस शामिल हैं।


दरअसल, दिलजीत दोसांझ 14 दिसंबर को अब चंडीगढ़ में कॉन्सर्ट करने वाले हैं। इससे पहले  CCPCR) ने एक एडवाइजरी जारी कर कहा कि वो शराब या अल्कोहल को बढ़ावा देने वाले गाने न गाएं। इनमें उनके प्रसिद्ध गाने पटियाला पैग, 5 तारा ठेके और केस शामिल हैं। 25 वर्ष से कम उम्र के युवाओं को शराब नहीं परोसी जाए, जो कि कानून के खिलाफ है।

आयोजकों से यह भी कहा है कि वे बच्चों को स्टेज पर न बुलाएं, क्योंकि 120 डेसिबल से अधिक की ध्वनि बच्चों के लिए हानिकारक हो सकती है।

बता दें, इससे पहले दिलजीत दोसांझ के हैदराबाद कॉन्सर्ट को लेकर तेलंगाना सरकार ने उनके गानों पर आपत्ति जताई थी। वहां भी उन्हें मंच पर बच्चों को न बुलाने और शराब या ड्रग्स को बढ़ावा देने वाले गाने न गाने का निर्देश दिया गया था।
फिलहाल, इस एडवाइजरी पर दिलजीत दोसांझ की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News