10 साल बाद अब चीन में धमाल मचाएगी Sridevi की ''इंग्लिश-विंग्लिश'', इस दिन होगी रिलीज

Tuesday, Feb 07, 2023-12:23 PM (IST)

नई दिल्ली। दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी की साल 2012 में आई आइकॉनिक फिल्म 'इंग्लिश विंग्लिश' एक बार फिर रिलीज होने वाली है। लेकिन यह फिल्म अब भारत नहीं बल्कि चीन में रिलीज होगी। फिल्म 24 फरवरी को श्रीदेवी की 5वीं पुण्यतिथि पर चीन के 6 हजार सिनेमाघरों में दिखाई जाएगी। 

 

चीन में रिलीज होगी श्रीदेवी की इंग्लिश-विंग्लिश
दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी की इस फिल्म ने रिलीज के बाद खूब सराहना बटौरी थी। इसी सक्सेस को देखते हुए अब फिल्म 10 साल बाद चीन में रिलीज किया जा रहा है। इस बात की जानकारी फिल्म क्रिटिक्स और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्विट कर दी है। उन्होंने ट्विटर अपने पोस्ट कर लिखा- फिल्म 24 फरवरी को चीन के सिनेमाघरों में रिलीज होगी जो श्रीदेवी की पांचवी डेथ एनिवर्सरी है। 

श्रीदेवी ने 15 साल बाद इस फिल्म से दिया का कमबैक
बता दें कि, इंग्लिश विंग्लिश में श्रीदेवी के अलावा आदिल हुसैन, सुमीत व्यास, प्रिया आनंद, सुलभा देशपांडे और फ्रांसीसी अभिनेता मेहदी नेब्बू ने अहम किरदार निभाए हैं। श्रीदेवी ने इस फिल्म के साथ 15 साल के लंबे ब्रेक के बाद बड़े पर्दे पर वापसी की थी। इतने सालों बाद वापसी कर श्रीदेवी ने सभी को दिल जीत लिया था।


Content Editor

kahkasha

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News