सैफ अली खान पर हमले के बाद गुरुग्राम में पटौदी हाउस की बढ़ाई सुरक्षा, बाहरी लोगों के आने जाने पर लगी रोक

Thursday, Jan 16, 2025-03:38 PM (IST)

मुंबई. गुरुवार रात तकरीबन 2:30 बजे सैफ अली खान पर चोर ने हमला कर दिया, जिसमें एक्टर बुरी तरह जख्मी हो गए और अब इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती हैं। बताया जा रहा है कि चोर एक्टर के घर में चोरी के इरादे से आया था। इसी बीच खबर सामने आई है कि पुलिस ने सैफ की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए उनके पटौदी पैलेस की सुरक्षा को कड़ा कर दिया है।

PunjabKesari


सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद हरियाणा के गुरुग्राम जिले में स्थित पटौदी पैलेस की सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया गया है। गुरुग्राम पुलिस ने पटौदी पैलेस में लोगों की आवाजाही पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। सैफ अली खान अक्सर अपने परिवार के साथ पटौदी पैलेस आते रहते हैं और कुछ समय पहले ही वे यहां अपने परिवार के साथ मौजूद थे।

बता दें, सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद उनकी टीम ने एक बयान जारी कर कहा था कि सैफ के बांद्रा वाले अपार्टमेंट में चोरी और लूटपाट की कोशिश की गई थी। इस दौरान सैफ पर हमला हुआ। अभी अस्पताल में उनकी सर्जरी चल रही है। हम मीडिया और फैंस से गुजारिश करते हैं कि वो धैर्य बनाए रखें। यह पुलिस का मामला है। हम आपको स्थिति के बारे में अपडेट करते रहेंगे।'


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News