Inside Photos: तलाक के बाद Natasa ने धूमधाम से मनाया बेटे का चौथा बर्थडे, फैंस को खली हार्दिक पांड्या की कमी
Thursday, Aug 01, 2024-04:16 PM (IST)
बॉलीवुड तड़का टीम. एक्ट्रेस-मॉडल नताशा स्टेनकोविक क्रिकेटर हार्दिक पांड्या से तलाक के बाद खूब सुर्खियों में बनी हुई हैं। हार्दिक से तलाक की घोषणा से पहले ही नताशा अपने बेटे अगस्त्य संग सर्बिया पहुंच गई थीं, जहां अब वह लाडले की खुशियों का ध्यान रखते हुए अपने अंदाज में जिंदगी जी रही हैं। इसी बीच 30 जुलाई को नताशा ने अपने बेटे का सर्बिया में धूमधाम से बर्थडे सेलिब्रेट किया, जिसकी इनसाइड तस्वीरें और वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।
नताशा-हार्दिक का लाडला अगस्त्य 30 जुलाई को पूरे 4 साल का हो गया और एक्ट्रेस ने उसका यह बर्थडे हॉट व्हिल्स की थीम पर सेलिब्रेट किया।अगस्त्य ने अपने दोस्तों और मां के साथ अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया, लेकिन इन तस्वीरों में उनके पिता हार्दिक गैरमौजूद रहे।
नताशा ने अपने बेटे संग खूब तस्वीरें क्लिक कराईं। वह पिंक कलर के टॉप और ब्लैक ट्राउजर में काफी स्टाइलिश दिखीं।
हार्दिक हर साल अपने बेटे का बर्थडे धूमधाम से सेलिब्रेट करते थे, लेकिन इस बार वो जश्न में शामिल नहीं हुए। वहीं, फैंस भी इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए हार्दिक को याद करते नजर आए और कहा कि उनके बिना यह पार्टी अधूरी सी है।
बता दें, नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पांड्या ने कुछ दिनों पहले ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने तलाक की घोषणा की थी और कहा था कि वे अपने बेटे के लिए साथ हैं और मिलकर उसकी देखभाल करेंगे।